नईदिल्ली। कोई पिता इतना बड़ा हैवान कैसे हो सकता है? क्या पेट की भूख मिटाने के लिए अपनी मासूम बेटी को ही भूखें भेड़ियों के सामने नोचने के लिए परोस दिया जाएगा? गरीबी एक समस्या है लेकिन क्या मासूम बेटी का सौदा इस समस्या का समाधान है? ये अत्याचार की इंतहा ही है कि एक 10 साल की मासूम बच्ची से परिवार को सहायता के बोझ तले दबाकर पिता के दोस्त द्वारा अपनी हवस का शिकार बनाया जाता है और फिर यह सिलसिला लगातार 2 साल तक चलता रहा। इस अवधि में बच्ची तो वही रही, उसकी उम्र में महज दो साल का इजाफा हुआ लेकिन उसे नोचने वालों की संख्या 30 से अधिक हो गई।
मामला केरल के मलप्पुरम तिरुरंगदी पुलिस थाना क्षेत्र का है। इसका खुलासा तब हुआ जब छात्रा ने काउंसलिंग सेशन में अपनी आपबीती सुनाई। इतना सब होने के बाद भी बच्ची को इस बात का अफसोस था कि वह अपने परिवार की आय में किसी भी तरह का कोई योगदान नहीं कर पा रही है। जब शनिवार को नाबालिग पीड़िता को अधिकारी शेल्टर होम ले जा रहे थे, उस समय जाते-जाते उसने अपनी मां से घर के दरबाजे पर चॉक से सॉरी अम्मा लिखकर माफी मांगी।
बेटी के यौन शोषण की जानकारी उसके माता-पिता दोनों को थी, लेकिन आरोप है कि पैसों के लिए वे खामोश रहे। केरल पब्लिक एजुकेशन डिपार्टमेंट के साथ काम करने वाली काउंसलर ने बताया, ‘जब बच्ची से पूछा गया कि उसके घर में क्या चल रहा है तो वह रोने लगी। उसने बताया कि उसके परिवार में बीमार दादी हैं, घर के आर्थिक हालात बहुत खराब हैं, वे मकान का किराया तक नहीं दे पा रहे हैं। उसे चिंता थी कि अगर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया तो परिवार और गहरे आर्थिक संकट में फंस जाएगा। पीड़िता को यह अहसास तक नहीं कि उसका यौन शोषण हो रहा है।’
read more: महापौर के चुनाव पर तकरार, बीजेपी खटखटाएगी राज्यपाल-कोर्ट का दरवाजा
पीड़िता ने बताया, ‘सबसे पहले उसके पिता के एक दोस्त ने उसका रेप किया, यह व्यक्ति उसके परिवार को पैसे दिया करता था। बाद में और लोग भी उसके यौन शोषण में शामिल हो गए। एक तीसरा व्यक्ति भी था जो इन सभी लोगों से पैसों की वसूली करता था, इस शख्स से पीड़िता कभी नहीं मिली है। लड़की का पिता बेरोजगार है और ऐसा लगता है कि पहले उसने पीड़िता की मां को देह व्यापार में धकेला।’
read more: पुलिस कर्मियों के तबादले, एसपी ने विवादित महिला थाना प्रभारी को हटाया
मामले में पीड़िता का बयान एक मैजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया, मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है। लड़की के पिता समेत 3 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया। इन दो लोगों पर पॉक्सो ऐक्ट और आईपीसी की धारा 354 और 376 के तहत मुकदमा चलेगा, वहीं लड़की के पिता पर जुवेनाइल जस्टिस ऐक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। मलप्पुरम के डीएसपी ने बताया कि बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।
उसके पड़ोस में रहने वाले बहुत से लोगों को अंदाजा था कि उसके घर में ‘कुछ गलत’ हो रहा है। लेकिन उन्होंने अनदेखा कर दिया। एक महिला ने बताया, ‘हमें अक्सर रात में उस लड़की के चीखने और रोने की आवाजें आती थीं। रात भर लोग उसके घर आते-जाते रहते थे। लेकिन हमने उनके पारिवारिक मामले में दखल नहीं किया।’
read more: एक खाते की वजह से आरबीआई ने लगाया इस बैंक पर प्रतिबंध, ग्राहकों को हो रही परेशानी
उसकी मां ही उसे स्कूल लाती-ले जाती थी। यहां तक कि खाने की छुट्टी में भी लड़की को घर ले जाती थी, इस डर से कहीं कि लड़की कहीं किसी से कुछ कह न बैठे। लगातार हो रहे शोषण से लड़की की सेहत खराब रहने लगी थी और वह स्कूल भी नहीं जा रही थी। फिर एक पड़ोसी ने स्कूल के अधिकारियों को सारी बात बताई इसके बाद लड़की की काउंसलिंग हुई और पूरा मामला खुला।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/D2clYF2SH80″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
मोहाली इमारत ढही: बचाव अभियान जारी
2 hours ago