30 लोगों ने गंवा दी जान, वजह बनी शराब, सीएम ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश | 30 people lost their lives due to alcoholism, CM orders magistrate inquiry

30 लोगों ने गंवा दी जान, वजह बनी शराब, सीएम ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

30 लोगों ने गंवा दी जान, वजह बनी शराब, सीएम ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: July 31, 2020 11:14 am IST

नईदिल्ली। देश के दो राज्यों में शराब की वहज से 30 लोगों की मौत हो चुकी है, पंजाब के तीन जिलों में जहरीली शराब पीने से कथित तौर पर 21 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए। राज्य के अमृतसर, बटाला और तरनतारन जिलों में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो गई थी। वहीं आंध्रा के प्रकाशम जिले में लॉकडाउन में शराब नहीं मिली तो कथित तौर पर सैनिटाइजर पीने से 9 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें: 50% अंक के साथ अगली कक्षा में भेजे जाएंगे ग्रेजुएशन और पीजी के छात्र, गहलोत स…

पंजाब में हुई मौतों के मामले की जानकारी देते हुए पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा, ‘पहली पांच मौतें मुच्छल और तांगरा गांव में हुईं। इसके बाद 30 जुलाई को दो और लोगों की मुच्छल में मौत हो गई। एक और शख्स की हालत गंभीर है और अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा मुच्छल गांव से ही बाद में दो और लोगों की जान चली गई। वहीं, बाटला में दो लोगों की कथित रूप से जहरीली शराब पीने से मौत हो गई।’

ये भी पढ़ें: देश में बीते 24 घंटे में 55,079 कोरोना पॉजिटिव मिले, 779 ने तोड़ा द…

मामले पर तत्काल गंभीरता से लेते हुए, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह राज्य में चल रही किसी भी प्रकार की शराब बनाने वाली इकाइयों पर नकेल कसने के लिए तलाशी अभियान शुरू करें। पंजाब पुलिस ने मुच्छल की रहने वालीं बलविंदर कौर को आईपीसी की धारा 304 के तहत गिरफ्तार किया है। वहीं, पहली मौत सामने आने के बाद अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी के अंतर्गत एसआईटी का गठन कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने चीन को दिया एक और बड़ा झटका, अब रंगीन टीवी के आयात पर…

इधर आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में लॉकडाउन में शराब नहीं मिली तो कथित तौर पर सैनिटाइजर पीने से 9 लोगों की मौत हो गई। यह घटना प्रकाशम जिले में कुरीचेंदू मंडल मुख्यालय की है। प्रकाशम जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कौशल ने बताया कि ये लोग बीते कुछ दिन से सैनटाइजर को पानी और सॉफ्ट ड्रिंक में मिलाकर पी रहे थे।

 
Flowers