Indian Airlines Bomb Threat: नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार विमानों और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। इसी कड़ी में अब ताजा अपडटे सामने आया है कि एयर इंडिया सहित लगभग 30 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें इंडिगो एयरलाइंस की 10 और विस्तारा की 10 उड़ानें हैं, जिन विमानों में बम की धमकी मिली हैं, उनमें ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय हैं। नीचें देखें धमकी मिलने वाले विमानों की लिस्ट…
एक हफ्ते में 100 से अधिक उड़ानों में मिली धमकी
बीते रविवार को 36 विमानों को बम की धमकी मिली थी। इनमें इंडिगो, विस्तारा, अकासा एयर, एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस और डेल्टा की फ्लाइट्स शामिल हैं। इंडिगो के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को उनकी चार उड़ानों 6E 164 (मंगलुरु से मुंबई), 6E 75, (अहमदाबाद से जेद्दा), 6E 67 (हैदराबाद से जेद्दा) और 6E 118 (लखनऊ से पुणे) को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिले थे। बता दें कि, पिछले करीब एक हफ्ते में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 100 से अधिक उड़ानों में बम रखे होने की धमकियां मिली हैं। नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा था कि बम की धमकियां भले ही अफवाह हों, लेकिन ऐसी चीजों को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
सरकार बनाने जा रही ये योजना
सरकार विमानन कंपनियों को मिल रहीं बम की धमकियों से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई की योजना बना रही है, जिनमें ऐसी धमकी देने वालों के नाम उड़ान-निषिद्ध सूची में डालना शामिल है। सरकार विमानन सुरक्षा नियमों और नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुद्ध गैर-कानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम, 1982 में संशोधन करने की योजना बना रही है, जिसके तहत विमान के जमीन पर होने के दौरान अपराधों के संबंध में अदालत के आदेश के बिना जांच शुरू की जा सकती है और अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सकता है।