Narendra Modi Oath Ceremony Live Updates : दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद एनडीए गठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार है। नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता चुन लिया गया है और वह रविवार शाम 7:15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और उनके साथ 40 अन्य सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमान भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।
नई दिल्ली : India News Today Live Update 9 june : देश के लोकसभा चुनाव के नतीजे अब आ चुके है। चुनाव परिणामों में NDA को बहुमत मिला है। इसका मतलब तीसरी बार भाजपा केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है। इसी के साथ नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले नरेंद्र मोदी दूसरे राजनेता होंगे।