मिजोरम में 30 स्वचालित राइफल और 8000 कारतूस बरामद
मिजोरम में 30 स्वचालित राइफल और 8000 कारतूस बरामद
आइजोल, 29 सितंबर (भाषा) मिजोरम के मामित जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा के समीप बड़ी संख्या में हथियार एवं गोला-बारूद जब्त किया है और तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
बीएसफ के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार रात में पश्चिमी फैलेंग तहसील में दक्षिणी फुलदेंगसी गांव के पास दो वाहनों से बीएसएफ के जवानों ने 28 एके-47 राइफल, एक एके-74 एवं अमेरिका निर्मित कार्बाइन एवं 7,894 गोलियां जब्त की।
उन्होंने बताया कि 39,020 रूपये नकद और अन्य सामान भी जब्त किये गये।
अधिकारी के अनुसार हथियारों को ले जाने के सिलसिले में तीन व्यक्ति गिरफ्तार किये गये हैं जो आइजोल के रहने वाले हैं।
मिजोरम के पुलिस उपमहानिरीक्षक (मुख्यालय) जॉन नेहलैया ने पीटीआई-भाषा से कहा,‘‘बीएसएफ और पुलिस की प्राथमिक पूछताछ से पता चला है कि तीनों आइजोल में किराये के मकान में रहते थे। उनमें से एक म्यामांर का है।’’
उन्होंने कहा कि लेकिन यह अभी पता नहीं चल पाया कि वे किसी सशस्त्र गिरोह से जुड़े हैं या नहीं।
भाषा राजकुमार शाहिद
शाहिद

Facebook



