3 people died, 6 people were injured In Road Accident

Road Accident In Rajasthan: 3 लोगों की मौत, 6 लोग हुए घायल, ट्रक और कार में हुई भीषण टक्कर

Road Accident In Rajasthan: राजस्थान के कोटपूतली कसबे में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 05:53 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 5:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजस्थान के कोटपूतली कसबे में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए।
  • एक ट्रक और कार की टक्कर की वजह से यह हादसा हुआ।

जयपुर: Road Accident In Rajasthan: राजस्थान के कोटपूतली कसबे में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। एक ट्रक और कार की टक्कर की वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, यह हादसा दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर मोरदा के पास हुआ। कार में सवार लोग दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर की तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: Marathi Bhabhi Latest Sexy Video: मराठी भाभी का ये वीडियो उड़ा देगा आपकी नींद, बोल्डनेस देख आहें भरने पर मजबूर हुए फैंस 

घायलों का इलाज जारी

Road Accident In Rajasthan: पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र बुरड़क ने बताया कि हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पनियाला पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चार घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि कार में कुल सात लोग और ट्रक में दो लोग सवार थे। हादसे में मरने वाले तीनों लोग मेरठ के रहने वाले थे। मृतकों में रेखा सिंह, पार्थ और कामेरा शामिल हैं।