नई दिल्ली: Parliament Security Breach लोकसभा चुनाव 2024 के संपन्न होने के बाद अब राजनीतिक दलों के नेता सरकार बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं। सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो चुका है। इसी के चलते आज लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा ने आज अपने सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है। लेकिन दूसरी ओर एक बार फिर संसद की सुरक्षा में चूक की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि संसद की सुरक्षा में तैनात CISF के जवानों ने तीन संदिग्धों को धर दबोचा है। तीनों संदिग्ध आधार कार्ड के माध्यम से संसद भवन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि 13 दिसंबर 2023 को संसद भवन में दर्शक दीर्घा में बैठे दो लोग अचानक डेस्क पर कूद गए थे और स्मॉक बम चला दिया था, जिसकी वजह से पूरे संसद हॉल में धुआं-धुआं हो गया था। हालांकि इस मामले में दोनों युवकों समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़े गए लोगों ने कहा था कि वह मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर सरकार का ध्यान लाना चाहते थे। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। इस घटना के बाद ही संसद की सुरक्षा व्यवस्था को बदला गया था। पहले संसद की सुरक्षा दिल्ली पुलिस करती थी, लेकिन अब CISF जवानों की तैनाती की गई है।