पटना: जिले के बांसवाड़ी इलाके से 10वीं कक्षा की छात्रा से गैंगरेप की खबर सामने आई है। खबर है कि छात्रा अपने प्रेमी के साथ घूमने निकली थी। इसी दौरान तीन युवकों ने छात्रा के प्रेमी को बंधक बनाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया है। इस घटना से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल छात्रा को उपचार के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना के बाद छात्रा के कपड़े खराब हो गए थे। मामले का खुलासा तब हुए जब छात्रा का प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए जिंस खरीदने एम्स अस्पताल के पास के बाजार में लाया। छात्रा की हालत देखकर दुकानदार को अनहोनी की आशंका हुई तो उसने प्रेमी को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद प्रेमी छात्रा को छोड़कर फरार हो गया। छात्रा ने प्रेमी को पीछा किया, लेकिन वह बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने छात्रा को एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया है।
वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार छात्रा सोमवार को अपने प्रेमी के साथ पटना घूमने निकली थी। इसी दौरान नौबतपुर से पटना जाने के रास्ते में तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया और दोनों को सुनसान जगह पर ले गए। इसके बाद आरोपियों ने प्रेमी को बंधक बनाकर छात्रा से गैंगरेप किया।
वहीं, दूसरी ओर परिजनों का कहना है कि छात्रा मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी कर रही है। सुबह नौ बजे पूजा का फल लाने के लिए अपनी मां से 70 रुपए लेकर निकली थी। देर शाम खबर मिली कि छात्रा एम्स में भर्ती है।