जहां भी हो खोज निकालें 20 रुपये का ये नोट, बदले में मिलेंगे 3 लाख रुपये, जानिए डिटेल

इन दिनों 20 रुपये के नोट की डिमांड अतंर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ती जा रही है, जिसके बड़े स्तर पर आप फायदा उठा सकते हैं। इस नोट को एक्सचेंज कर हजारों रुपये की कमाई कर सकते हैं। Wherever you can find this 20 rupee note, you will get 3 lakh rupees in return, know the details

  •  
  • Publish Date - March 31, 2022 / 04:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नई दिल्लीः 3 lakh rupees return in exchange for 20 rupee : पुराने सिक्के और नोटों को अच्छी कीमतों में खरीदने का सिलसिला जारी है, इन्हें बेचकर आप लखपति बनने का सपना भी पूरा कर सकते हैं। बचपन में आपको पुराने नोट और सिक्कों को इकट्ठा कर रखने का शौक रहा होगा। अगर ऐसा है तो फिर यह खबर आपके लिए वरदान साबित हो सकती है।

इन नोटों को आप वेबसाइट पर अपलोड कर बेच सकते हैं। इन दिनों 20 रुपये के नोट की डिमांड अतंर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ती जा रही है, जिसके बड़े स्तर पर आप फायदा उठा सकते हैं। इस नोट को एक्सचेंज कर हजारों रुपये की कमाई कर सकते हैं। बीते दिनों भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) ने 12 अलग-अलग करंसी के नोट पिछले कुछ सालों में जारी किए थे। कुछ नोट इस श्रंखला में ऐसे भी थे, जिनपर तारीख नहीं डाली गई थी।

read more: ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस’ के दुर्घटनाग्रस्त विमान के अभी तक 49,117 टुकड़े बरामद
इसके अलावा उन नोटों में जिस पर 786 लिखा है, उसे भी आप मोटी कीमत में बेच सकते हैं। नॉर्मल 786 सीरियल वाला नोट भी लाखों रुपये में नीलाम होता है। आरबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2001 में 20 रुपये के नोट को 2005 में चलाने से इंकार किया था। इस नोट के पीछे तारीख लिखी हुई नहीं थी। आरबीआई के नियमों के अनुसार नोट पर तारीख लिखा होना जरूरी है, ऐसा नहीं तो नोट अवैध माना जाता है।

read more: राजस्थान : चिकित्सक आत्महत्या मामले में भाजपा का प्रदेश सचिव गिरफ्तार
वहीं, आरबीआई द्वारा जारी किए गए 2001 में 20 रुपये के नोट को 2005 में प्रचलन से वापस ले लिया था। इस 20 रुपये के नोट के पीछे डेट नहीं छपी हुई थी। जबकि आरबीआई के मुताबिक एक वैध नोट के ऊपर तारीख का छपा होना जरुरी है। बिना तारीख वाले 20 रुपये के इन नोटों को बदलवाकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।

read more: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बड़ा ऐलान.. असम और मणिपुर में आफस्पा के तहत आने वाले क्षेत्र को कम किया जाएगा

फायदा उठाने को ऐसे बेचें नोट

आप इन पुराने नोट और सिक्कों को बेचने के लिए ऑनलाइन पोर्टल ebay पर जा सकते हैं। बिकने को तो olx पर भी धड़ल्ले से दुर्लभ सिक्के बेचे जा रहे हैं। इसके लिए आपको ebay पर खुद को रजिस्टर करना होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके आपको अपने नोट की फोटो अपलोड करनी होती है और उस नोट या सिक्के की खासियत भी बतानी होती है।