मध्यप्रदेश के सीधी में बिजली टावर गिरने से तीन मजदूरों की मौत, छह घायल

मध्यप्रदेश के सीधी में बिजली टावर गिरने से तीन मजदूरों की मौत, छह घायल

  •  
  • Publish Date - December 26, 2024 / 07:39 PM IST,
    Updated On - December 26, 2024 / 07:39 PM IST

सीधी, 26 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बृहस्पतिवार को 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन का टावर गिरने से उसमें दब कर तीन श्रमिकों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12:30 बजे रामपुर नैकिन तहसील के आमदाद गांव में हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘मजदूर पुराने ट्रांसमिशन टावरों को नए टावरों से बदल रहे थे। टावर मजदूरों के एक समूह पर गिर गया, जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।’’

सीधी के पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया कि छह लोग घायल हुए हैं और उन्हें रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।’

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है ।

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन