(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 14 जनवरी (भाषा) दक्षिणी नेपाल के सरलाही जिले से 15 वर्षीय किशोर के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक भारतीय नागरिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
नेपाल पुलिस की समाचार बुलेटिन के अनुसार, आरोपियों की पहचान सरलाही जिले के ब्रह्मपुरी ग्रामीण नगर पालिका के निवासी 68 वर्षीय रामजी साह, 19 वर्षीय बिक्रम पासवान और बिहार के सीतामढी जिले के 27 वर्षीय प्रवचन साह के रूप में की गई है।
पुलिस की एक टीम ने ब्रह्मपुरी स्थित रामजी साह के घर पर छापेमारी करके बच्चे को सुरक्षित मुक्त करा लिया।
भारतीय नागरिक समेत तीन आरोपियों को इस घर से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों को सात दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।
भाषा संतोष माधव
माधव