कश्मीर: सीमा पर जवानों ने एक बार फिर आतंकियों के नापाक इरादों को नाकामयाब करते हुए तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। दरअसल सोमवार शाम हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। वहीं, मंगलवार सुबह भी दो आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए। बताया जा रहा है कि अंधेरा होने के बाद सोमवार को ऑपरेशन रोक दिया गया था, लेकिन तड़के एक बार फिर जवानों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
Read More: एनएमडीसी के रिटायर्ड कर्मचारी से ठगी, पुलिस ने झारखंड से दबोचा दो सगे भाई को
मिली जानकारी के अनुसार पुलवामा जिले के पछाड़ द्रबगाम इलाके से सोमवार शाम सुरक्षा जवानों की पेट्रोलिंग पार्टी गुजर रही थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने उनके उपर हमला बोल दिया। जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। वहीं, अंधेरा होने के बाद जवानों को फायरिंग रोकनी पड़ी, लेकिन जवान ने पूरी रात मोर्चा संभाले रखा। मंगलवार तड़के हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो और आतंकियों को ढेर कर दिया।
Sources: 2 HM terrorists killed in encounter with security forces y’day in Pulwama. Irfan Naira was close associate of Riyaz Naikoo. He was active since 2016,a category’A’ terrorist.Another terrorist Irfan Rather was active since 2017. They’d attacked Army,CRPF & JKP patrol party
— ANI (@ANI) November 26, 2019
मारे गए आतंकियों में से हिजबुल का इरफान अहमद नायरा रियाज नायकू का करीबी था। वह साल 2016 से आतंकी गतिविधियों में संलिप्त था। वहीं मारा गया एक अन्य आतंकी इरफान राथर 2017 से सक्रिय था।
#UPDATE Jammu & Kashmir Police: One more terrorist killed in exchange of fire in Pulwama; has been identified as Irfan Sheikh.
— ANI (@ANI) November 26, 2019