नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच ताकत में बढ़ोतरी होने वाली है। दरअसल नवंबर माह के पहले हफ्ते में 3-4 राफेल फाइटर जेट्स अंबाला एयरबेस में लैंडिंग करेंगे। बता दें कि 5 राफेल विमानों का पहला बेड़ा 29 जुलाई को भारत आ चुका है जिन्हें 10 सितंबर को वायु सेना में शामिल कर लिया गया है।
Read More: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी
सरकारी सूत्रों ने बताया कि “फ्रांस से 3-4 राफेल फाइटर जेट का दूसरा बैच नवंबर के पहले हफ्ते तक भारत पहुंच जाएगा और उनके आने की तैयारी चल रही है।” राफेल फाइटर जेट का दूसरा बैच आने के बाद भारतीय सेना की ताकत और बढ़ोतरीहोगी। 3-4 राफेल विमान और आने के बाद भारतीय सेना के पास कुल 8-9 लड़ाकू विमान हो जाएंगे।
बता दें कि करीब चार साल पहले भारत ने फ्रांस के साथ 59,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 राफेल विमान खरीदने के लिए करार किया था। अधिकारियों ने कहा कि वायु सेना के कई दल जनवरी से अब तक फ्रांस का दौरा कर भारत केंद्रित शस्त्र प्रणालियों को शामिल करने सहित, राफेल परियोजना की प्रगति का जायजा ले चुके हैं। वायु सेना के राफेल परियोजना प्रबंधन दल का एक दफ्तर पेरिस में भी है जिसके प्रमुख ग्रुप कैप्टन रैंक के एक अधिकारी हैं।
3-4 Rafale fighter jets to join Indian Air Force in November first week
Read @ANI Story | https://t.co/TIsc4gX8ch pic.twitter.com/GkrAedSink
— ANI Digital (@ani_digital) October 16, 2020