बेल्थांगडी में आयुध पूजा के दौरान 29 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर का निधन

बेल्थांगडी में आयुध पूजा के दौरान 29 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर का निधन

  •  
  • Publish Date - October 12, 2024 / 08:46 PM IST,
    Updated On - October 12, 2024 / 08:46 PM IST

मंगलुरू, 12 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक के मंगलुरु जिले के बेल्थांगडी में शुक्रवार को आयुध पूजा के दौरान 29 वर्षीय एक साफ्टवेयर इंजीनियर की हृदयघात से मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंजीनियर की पहचान आदित्य भट्ट (29) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अपने आवास पर आयोजित आयुध पूजा में आदित्य सक्रिय रुप से हिस्सा लिया, लेकिन कुछ देर बाद उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उसे हृदयघात आया और जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि आदित्य एक प्रतिभाशाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और जर्मनी में अपना स्टार्टअप चला रहे था।

भाषा इन्दु रंजन

रंजन