नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बात करें बीते 24 घंटे की तो भारत में पिछले 24 घंटों में 27,114 नए मामले और 519 मौतें रिपोर्ट की गईं।
पढ़ें- जनता कर्फ्यू की तर्ज पर आज रात 10 बजे से 3 दिनों तक लॉकडाउन, योगी स…
पिछले 24 घंटों में 27,114 नए मामले और 519 मौतें रिपोर्ट की गईं। कुल पॉजिटिव मामले 8,20,916 हुए जिनमें 2,83,407 सक्रिय मामले, 5,15,386 ठीक / डिस्चार्ज/ विस्थापित और 22,123 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय pic.twitter.com/bqnreNhf49
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2020
पढ़ें- निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले 82 बांग्लादेशी नागरिकों को जमानत
कुल पॉजिटिव मामले 8,20,916 हुए जिनमें 2,83,407 सक्रिय मामले, 5,15,386 ठीक / डिस्चार्ज/ विस्थापित और 22,123 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नेे इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- पाकिस्तान को बड़ा झटका, यूरोप के बाद अमेरिका ने भी पाक एयरलाइंस पर …
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 10 जुलाई तक COVID19 के लिए 1,13,07,002 सैंपल्स का टेस्ट किया गया इनमें से 2,82,511 सैंपल्स का शुक्रवार को टेस्ट किया गया था।