अहमदाबाद: Gujarat Rajkot Fire गुजरात के राजकोट में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मॉल के गेम जोन में आग लगने से 24 लोगों की मौत की खबर है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। अब तक 20 लोगों की शव बरामद कर ली गई है।
Gujarat Rajkot Fire प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद पुलिस ने गेम जोन के मालिक को हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद उन्हें पूछताछ की जा रही है।
इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राजकोट में गेमिंग जोन में लगी आग की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही प्राथमिकता के आधार पर घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया है।’
Prime Minister Narendra Modi tweets, “I thank all those who have voted in the penultimate phase of the 2024 Lok Sabha polls. NDA’s numbers are looking better and better. People have realised that since INDI Alliance is coming nowhere close to power, voting for it is futile.” pic.twitter.com/pocycZz29o
— ANI (@ANI) May 25, 2024
टीआरपी गेम जोन में आग लगने की घटना पर फायर स्टेशन अधिकारी आरए जोबन ने कहा कि हम सटीक संख्या के बारे में कुछ नहीं कह सकते। हम दोनों तरफ से शव नीचे ला रहे हैं, तलाशी अभियान जारी है। वहीं गेम जोन में हुई दुर्घटना के बाद प्रशासन ने राजकोट के सारे गेम झोनों को तत्काल रूप से बंद करने का आदेश दिया है जब तक इसकी जांच ना हो तब तक कोई भी गेम जोन चालू नहीं करेगा।