केरल में मादक पदार्थ रोधी अभियान में 234 लोग गिरफ्तार

केरल में मादक पदार्थ रोधी अभियान में 234 लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 16, 2025 / 12:32 AM IST,
    Updated On - March 16, 2025 / 12:32 AM IST

तिरुवनंतपुरम, 15 मार्च (भाषा) केरल पुलिस ने शनिवार को कहा कि मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों पर नकेल कसने के लिए संचालित विशेष अभियान के तहत 234 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से मिथाइलीन डाइऑक्सी मेथैम्फेटामाइन (एमडीएमए) सहित कई मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं।

राज्य पुलिस मीडिया सेंटर (एसपीएमसी) ने बताया कि अधिकारियों ने ‘डी-हंट’ अभियान के तहत 14 मार्च को मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त होने के आरोप में 2,362 व्यक्तियों की जांच की और उनमें से 234 को गिरफ्तार किया गया।

प्रतिबंधित मादक पदार्थ के भंडारण और वितरण में शामिल लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए पूरे राज्य में यह अभियान संचालित किया जा रहा है।

एसपीएमसी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पुलिस ने विभिन्न प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद होने के संबंध में 222 मामले दर्ज किए हैं।

इसके अलावा, अधिकारियों ने गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 0.0119 किलोग्राम एमडीएमए, 6.171 किलोग्राम गांजा और गांजे से भरी 167 बीड़ी जब्त की है।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत