लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बलों की और 225 कंपनी पंजाब आएगी : वरिष्ठ अधिकारी

लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बलों की और 225 कंपनी पंजाब आएगी : वरिष्ठ अधिकारी

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 10:21 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 10:21 PM IST

चंडीगढ़, 15 मई (भाषा) पंजाब की 13 लोकसभा सीट के लिए एक जून को होने वाले मतदान के लिए राज्य में केंद्रीय बलों की कम से कम 225 और कंपनी पहुंचेंगी। राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में केंद्रीय बलों की 25 कंपनी (प्रत्येक में लगभग 100 कर्मी) पहले ही तैनात की जा चुकी हैं।

विशेष पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला ने बताया कि 80 प्रतिशत पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है और केंद्रीय बलों की कम से कम 225 और कंपनी जल्द ही राज्य में पहुंचेंगी ताकि ‘‘आम जनता के बीच विश्वास पैदा किया जा सके। साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों के लोगों के बीच शासन के प्रति विश्वास मजबूत किया जा सके।’’

विशेष डीजीपी, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने और आम चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ रेंज-स्तरीय बैठकें करने के लिए अमृतसर और जालंधर के दौरे पर थे।

वहीं, पंजाब पुलिस ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 5.45 करोड़ रुपये की बिना हिसाब वाली नकदी, 11.49 लाख लीटर शराब और 99.62 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए हैं।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

पवनेश