विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा की बड़ी जीत, 22 में से 21 जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित | 22 zilla panchayat presidents of the state elected unopposed: 21 BJP's

विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा की बड़ी जीत, 22 में से 21 जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा की बड़ी जीत, 22 में से 21 जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: June 29, 2021 2:46 pm IST

लखनऊ, 29 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें से 21 सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश के 22 जिलों सहारनपुर, बहराइच, इटावा, चित्रकूट, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, ललितपुर, झांसी, बांदा, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, मऊ, वाराणसी, पीलीभीत और शाहजहांपुर में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

read more: कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन जारी, 31 जुलाई तक रहेगा लागू

उन्होंने बताया कि राज्य के बाकी 53 जिलों में आगामी तीन जुलाई को मतदान होगा। उसी दिन अपराहन तीन बजे से मतगणना शुरू होगी। इटावा में समाजवादी पार्टी की जीत हुई है वहीं शेष जिलों में भाजपा के उम्मीदवार विजयी रहे हैं।

read more: शोरूम से कार खरीदने के कुछ घंटे बाद ही कर लेते थे च…

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जनकल्याण के कदमों व सांगठनिक नेतृत्व की कुशलता से जनता का विश्वास भाजपा में और दृढ़ हुआ है। यही कारण है कि जनता के चुने प्रतिनिधि भी भाजपा में अपना भरोसा दिखा रहे हैं।

read more: बॉलीवुड फिल्मों में कैसे शूट किए जाते हैं इंटिमेट स…

उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी शनिवार को बाकी 53 जिलों में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में भी भाजपा भारी जीत हासिल करेगी।