नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को जापान जाएंगे। पीएम मोदी वहां जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान शिंजो आबे के करीबी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात करेंगे।
Read more : राज्य की जीवनदायनी नदी में मिल रहा भारी भरकम कचरा, कांग्रेस नेता ने सरकार पर साधा निशाना
बता दें कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का 8 जुलाई को निधन हो गया था। जापान के नारा शहर में उन पर एक शख्स ने पीछे से गोली चला दी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। शिंजो आबे पर जब ये हमला हुआ तब वो एक छोटी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। बताया गया कि गोली लगने के बाद उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था, जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जापान जाएंगे। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात करेंगे।
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/mjrj6ASjTp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2022
बिहार: पटना में दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारी जोरों पर है। अलग-अलग थीम पर पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 77 नए मामले सामने आए हैं, 120 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। सक्रिय मामले 431
रायपुर : स्वच्छ भारत मिशन में छत्तीसगढ़ को 4 राष्ट्रीय पुरस्कार
स्वच्छता सर्वेक्षण-ग्रामीण में ईस्ट जोन में छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर
दुर्ग जिला को दूसरा और बालोद को तीसरा स्थान
ODF प्लस पर दीवार लेखन में सेंट्रल जोन में राज्य को तीसरा पुरस्कार
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 2 अक्टूबर को नई दिल्ली में देंगी पुरस्कार
सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
उत्तर प्रदेश: नोएडा में इकोटेक-3 से लापता हुए 21 वर्षीय युवक शव बरामद हुआ है। मामल प्रेम प्रसंग से संबंधित है, पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है।
दिल्ली: मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके कार्यालय में मुलाकात की।
उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद में भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ। कई घरों पानी भर गया है। आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बिलासपुर : 8 एक्सप्रेस ट्रेनों का डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थाई विस्तार
अस्थाई स्टॉपेज की भी मिलेगी सुविधा
नवरात्र व डोंगरगढ़ मेले के लिए रेलवे ने दी सुविधा
26 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक मिलेगी सुविधा
बिलासपुर : हापा-बिलासपुर - हापा एक्सप्रेस रद्द
22939 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 सितम्बर को
22940 बिलासपुर–हापा एक्सप्रेस 26 सितम्बर को रहेगी रद्द
डबलिंग वर्क के कारण किया गया ट्रेनों को रद्द
भोपाल : नगरीय निकायों के पेंशनरों के महंगाई राहत दरों में हुई वृद्धि..
नगरीय प्रशासन एवं विकास ने जारी किये आदेश..
6वें वेतनमान में मूल पेंशन, परिवार पेंशन पर 189 प्रतिशत मिलेगी राहत
एक अगस्त 2022 से मिलेगी राहत
7वें वेतनमान में 28 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत दी जाएगी
धमतरी : 9 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार
किसान से 25 हजार रुपए मांगे थे
पैतृक जमीन के नामांतरण और बटांकन के नाम पर मांगे थे पैसे
आरोपी पटवारी इलाके के राखी गांव में पदस्थ
नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने PFI से जुड़े 18 अभियुक्तों को 4 दिन की NIA हिरासत में भेजा।
कटनी : यात्रियों से भरी बस पलटी
कटनी से शहडोल जा रही यात्री बस
नैगवा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलटी
दर्जन भर यात्री हुए घायल, अस्पताल में भर्ती
बड़वारा थाना क्षेत्र एनएच 43 की घटना
NIA ने आज PFI पर 15 राज्यों में 93 स्थानों पर छापा मारा। केरल-39, तमिलनाडु-16, कर्नाटक-12, आंध्र प्रदेश-7, तेलंगाना-1, उत्तर प्रदेश-2, राजस्थान-4, दिल्ली-2, असम-1, मध्य प्रदेश-1, महाराष्ट्र-4, गोवा-1, पश्चिम बंगाल-1, बिहार-1 और मणिपुर में 1 स्थान पर छापा मारा: सोर्स
अगरतला: त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने राज्यसभा सीट पर जीत हासिल की।
नोएडा की ओमेक्स सिटी में महिला के साथ अभद्रता के मामले में गिरफ्तार आरोपी श्रीकांत त्यागी की जमानत को गुरुवार को मंजूरी मिल गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्रीकांत त्यागी को राहत देते हुए जमानत प्रदान की है। वहीं मामले को लेकर श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी ने कहा है कि मेरा सम्मान अभी वापस नहीं मिला है।
अखिल भारतीय इमाम संघ के मुख्य इमाम डॉ. इलियासी का कहना है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत राष्ट्रपिता हैं। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रऋषि भी हैं। इससे पहले संघ प्रमुख भागवत ने दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग पर स्थित एक मस्जिद में डॉक्टर इलियासी से मुलाकात की थी।
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 10 कार्यकर्ताओं को पूरे राज्य में सांप्रदायिक रंग के साथ सत्ता विरोधी प्रचार प्रसार करने और माहौल को खराब करने एवं देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है: CPRO, असम
मुरैना : नकली मावा और मिल्क केक की फैक्ट्री पर छापा
खराब मावा और मिल्क केक में फफूंद मिला
21 टीन रिफाइंड डालडा की मिली
700 किलो मावा, मिल्केक और 21 टीन डालडा जब्त
रिफाइंड, सहित खतरनाक कैमिकल जप्त
सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई
अमित शाह आ रहे हैं तो बताइए कि विशेष राज्य का दर्ज़ा देंगे या नहीं? एक बात तो सब के मन में है कि आने का मकसद क्या है? समाज में जहर बोना ही आने का मकसद है। अमित शाह आकर यही बोलेंगे कि जंगल राज आ गया है: अमित शाह के आगामी बिहार दौरे पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
महाराष्ट्र: नासिक में एनआईए और ईडी ने PFI के ठिकानों पर छापेमारी की। इसी कड़ी में PFI नेता सैफुर रहमान को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल लाया गया।
महाराष्ट्र में नांदेड़ के 5 सहित 20 PFI कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। हमें सूचना मिली थी कि PFI के कुछ कार्यकर्ता देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं: संदीप खाड़े, ATS एसपी, औरंगाबाद, महाराष्ट्र
हमारी नीतियां गरीब, किसान, महिला और उद्योग समर्थक रही हैं। मोदी सरकार में समग्र विकास हुआ है। हम सबका ख्याल रख रहे हैं। पिछले 8 वर्षों में 32,000 अनावश्यक अनुपालनों को हटा दिया गया है। हमने लाइसेंस राज को खत्म कर दिया है: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा मदुरै, तमिलनाडु
उत्तराखंड: हरिद्वार में महिला होमगार्ड बबली रानी ने पुल से छलांग लगा कर चोर को पकड़ा। उन्होंने कहा, "एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ लोग चोरी कर रहे हैं। मैं भाग कर गई, मैंने देखा कि वे 7 लोग हैं। उसमें से कुछ भाग गए थे। एक ने पुल से छलांग लगाई फिर मैं भी कूद गई और उसे पकड़ लिया।"
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में आज झमाझम बारिश हुई। वीडियो विनय मार्ग से है।
ज्ञानवापी मामले की अगली सुनवाई 29 सितंबर को होगी। 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग के लिए हिंदू पक्ष की याचिका पर वाराणसी कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी किया है।
हम कार्बन डेटिंग की मांग कर रहे हैं। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह एक फव्वारा है, हमारा कहना है यह शिवलिंग है। एक स्वतंत्र निकाय को इसकी जांच कर पता लगाना होगा। हम कार्बन डेटिंग की मांग के लिए एक आवेदन दाखिल कर रहे हैं: ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन
भोपाल: मध्यप्रदेश में लगातार बड़ा रहे लंपी वायरस को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा की वायरस की वजह से प्रदेश में हजारों पशुओं की हो चुकी है मौत। वही पशुपालन विभाग में 2000 से ज्यादा पद खाली है। प्रदेश में पशुपालन विभाग के स्टॉफ को दूसरे विभागों में कर रखा है शासन ने अटैच। लंपी वायरस से निपटने के बजाए सरकार ने करोड़ों रुपए चीतों पर किए हैं खर्च।
केरल | कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने उदयपुर (एक व्यक्ति, एक पद) में जो फैसला किया था, वह कांग्रेस की प्रतिबद्धता है और मुझे उम्मीद है कि (पार्टी के अध्यक्ष पद पर) प्रतिबद्धता बनी रहेगी।
Kerala | What we had decided in Udaipur (One Person, One Post) is a commitment of Congress & I expect that commitment will be maintained (on party's presidential post), said Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/fyyeCk147h
— ANI (@ANI) September 22, 2022
कल थाना मसूरी क्षेत्र में कॉलेज के दो पक्षों में लड़ाई हुई थी। उस प्रकरण में एक वीडियो भी वायरल हुई थी जिसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ लड़कें मारपीट कर रहे हैं और एक गाड़ी पीछे से आकर उनसे टकरा जाती है: इराज रजा, एसपी ग्रामीण, गाज़ियाबाद
इस संबंध में कुछ लड़को को कल हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद इसमें मामला दर्ज़ किया गया था। कुछ लड़कों को हिरासत में लेकर उनपर कार्रवाई की गई थी। जिस गाड़ी ने टक्कर मारी थी उसे सीज़ कर लिया है। अन्य लड़कों को भी चिह्नित कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी: इराज रजा, SP ग्रामीण
इटावा के कोतवाल क्षेत्र में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से 3 बच्चों की मृत्यु हुई। SDM विक्रम राघव ने बताया, "2 बच्चों की मृत्यु की जानकारी मिली थी, तीसरा बच्चा दबा रह गया, वो भी मृत पाया गया। उनकी माता का इलाज जारी है। शासन की तरफ से हर संभव मदद मुहैया करा दी गई है।"
पंजाब: चंडीगढ़ में राज्य सरकार के विरोध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास की तरफ मार्च कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
यात्रा की सफलता कुछ विचारों पर आधारित है। पहला विचार यह है कि एक भारत अखंड खड़ा है, अपने आप से युद्ध में नहीं है, अपनों से नाराज़ नहीं है, नफरत से भरा नहीं है। यह(यात्रा) कुछ ऐसा है जिसकी अधिकांश भारतीय लोग सराहना करते हैं और पसंद करते हैं: राहुल गांधी
दो अन्य विचार भी हैं जो यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं। एक है बेरोजगारी का स्तर, जिसका सामना आज भारत कर रहा है। तीसरा मुद्दा कीमतों का है। ये तीन विचार हैं जो यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं और प्रोत्साहित कर रहे हैं। ये विचार आपस में जुड़े हुए हैं: राहुल गांधी
ग्वालियर:मध्य प्रदेश में लगातार बड़ा रहे लंपी वायरस को लेकर पूर्व पशुपालन मंत्री लाखन सिंह ने वर्तमान पशुपलान मंत्री प्रेम सिंह पटेल पर साधा निशाना। कहा की मंत्री प्रेम सिंह पटेल जनता से झूठ बोलने का काम कर रहे। गायों के मालिकों को लंपी वायरस की दवाएंखुद खरीदनी पड़ रही। वही ये दवाएं काफी मेहंगी है। 1700 रुपए की दवाएं इंजेक्शन और टेबलेट आ रही है। हमारी सरकार ने चार हजार गौशलाएं बनाई, लेकिन उन गौशालाओं का संधारण नही हुआ है।
नई दिल्ली। Live Update 22 September : NIA, ED और राज्य पुलिस की संयुक्त टीमों ने 11 राज्यों में अब तक कुल 106 PFI सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। जिसमें आंध्र प्रदेश-5, असम-9, दिल्ली-3, कर्नाटक-20, केरल-22, एमपी-4, महाराष्ट्र-20, पुडुचेरी-3, राजस्थान-2, तमिलनाडु-10 और यूपी-8 लोगों को गिरफ़्तार किया गया: सूत्र
मुंबई: 2019 के चुनावों में, आप (उद्धव ठाकरे) पीएम मोदी की फोटो दिखाकर (सत्ता में) आए; भाजपा की पीठ में छुरा घोंपा और कांग्रेस और राकांपा के साथ गए। आपने, कांग्रेस, राकांपा के साथ, मुझे खत्म करने की पूरी कोशिश की, आप मुझे तब खत्म नहीं कर सके और बाद में नहीं कर पाएंगे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री डी फडणवीस
In 2019 polls, you (Uddhav Thackeray) came (to power) by showing PM Modi's photo; backstabbed BJP & went with Congress & NCP. You, along with Congress, NCP, tried your best to finish me, you could not finish me then and won't be able to do it later: Maharashtra Dy CM D Fadnavis pic.twitter.com/FqxXDUm1z5
— ANI (@ANI) September 22, 2022
बता दें कि इससे पहले एनआईए की टीम ने 18 सितंबर को भी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इनमें तेलंगाना-आंध्र के दो-दो लोग शामिल थे। बताया जा रहा है कि दोनों राज्यों में 23 से ज्यादा टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं।
राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हुए। कॉमेडियन की अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोगों ने 'अमर रहे' के नारे लगाए।
राजू श्रीवास्तव को अंतिम बार विदाई देने उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री, सुनील पाल, मधुर भंडारकर, ऐहसान कुरैशी आदि श्मशान घाट पहुंचे थे। सभी ने उन्हें नम आंखों से अलविदा कहा।
नई दिल्ली: Live Update 22 September : मुझे लगता है PFI आतंकियों से संबंधित है। संगठन चलाने और मुस्लिम समुदाय को एक करने में हमारा विरोध नहीं है। लेकिन देश का नाम लेकर यहां आतंक फैलाने की कोशिश होती है तो उसपर एक्शन लेने की आवश्यक्ता होती है। NIA और ED के छापों का मैं स्वागत करता हूं: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
नई दिल्ली: Live Update 22 September : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने PFI पर एनआईए के छापे को लेकर NSA, गृह सचिव, डीजी एनआईए सहित अधिकारियों के साथ बैठक की।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यूपीएटीएस व एनआईए की छापेमारी में दो संदिग्धों को लखनऊ से हिरासत में लिया गया है।
इंदौर-
इंदौर PFI के खिलाफ सबसे पहली कार्यवाही एक साल पहले की गई थी
कलेक्टर मनीष सिंह ने की थी चूड़ी वाला कांड में PFI लीडर के खिलाफ कार्यवाही
PFI युवाओं को भड़काने का करता है काम
NIA की कार्यवाही के बाद PFI लीडर के मकानों को तोड़ने की भी हो सकती है कार्यवाही
चार्जशीट में जिन लोगों के नाम शामिल हैं, उनमें के ए रऊफ शेरिफ, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतीकुर रहमान, दिल्ली स्थित सीएफआई के महासचिव मसूद अहमद, पीएफआई से जुड़े पत्रकार सिद्दीकी कप्पन और मोहम्मद आलम के नाम शामिल हैं।
असम पुलिस ने राज्य भर में पीएफआई से जुड़े नौ लोगों को हिरासत में लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि, कल रात असम पुलिस और एनआईए ने संयुक्त रूप से गुवाहाटी के हाटीगांव इलाके में अभियान चलाया और पीएफआई से जुड़े राज्य भर में 9 लोगों को हिरासत में लिया।
NIA और ED ने मलप्पुरम जिले के मंजेरी में पीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष OMA सलाम के अलावा PFI के दिल्ली हेड परवेज अहमद के घर पर छापेमारी की और गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान PFI कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा कर्नाटक के मंगलुरु में भी NIA की छापेमारी के खिलाफ PFI और SDPI के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
पश्चिम बंगाल | राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कोलकाता में एक पीएफआई कार्यकर्ता के आवास पर तलाशी ले रही है। एजेंसी तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, असम सहित 10 राज्यों में पीएफआई से जुड़े विभिन्न स्थानों पर तलाशी ले रही है।
West Bengal | National Investigation Agency (NIA) is conducting searches at the residence of a PFI worker in Kolkata
The agency is conducting searches at various locations linked to PFI in 10 states including Tamil Nadu, Kerala, Karnataka, Assam. pic.twitter.com/iCH3v63YXK
— ANI (@ANI) September 22, 2022
PFI जो भारत विरोधी काम करता है। पूर्णिया को उसने अपना सेंटर बनाया है। ये दुर्भाग्य है जब फुलवारी शरीफ में PFI पर छापे पड़े तब पुलिस का निराशाजनक वक्तव्य आया था। नीतीश और लालू बाबू तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्णिया
भोपाल- एनआईए की टीम खंडवा और खरगोन के लिए हुई रवाना - सूत्र
टेरर फंडिंग के मामले में हो सकती है गिरफ्तारी
खंडवा और खरगोन में भी पीएफआई के सदस्यों की हो सकती है गिरफ्तारी - सूत्र
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज दिल्ली पहुंचेंगे। उनके पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने की संभावना है। वह पार्टी अध्यक्ष पद के संभावित दावेदार : सूत्र
Congress leader Digvijaya Singh will reach Delhi today. He is likely to meet party interim president Sonia Gandhi. He is a likely contender for the post of party president: Sources
(file pic) pic.twitter.com/WHWvG8veRr
— ANI (@ANI) September 22, 2022
इंदौर- इंदौर में भी पीएफआई के ठिकानों पर NIA का छापा
पीएफ़आई के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरिवाला को NIA ने किया गिरफ़्तार
अब्दुल जावेद सहित कुल चार पीएफ़आई पदाधिकारियों को भी किया गिरफ़्तार
इंदौर के सादर बाज़ार और छिपा बाखल इलाक़े से किया गिरफ़्तार
रात एक से तीन बजे तक चला NIA का ऑपरेशन
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज दिल्ली पहुंचेंगे। उनके पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने की संभावना है। वह पार्टी अध्यक्ष पद के संभावित दावेदार : सूत्र
मुंबई: बॉम्बे एचसी आज शिवसेना के ठाकरे गुट की याचिका पर सुनवाई करने वाला है, क्योंकि बीएमसी ने शिवसेना के दोनों गुटों को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, स्थानीय पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर रैली का हवाला देते हुए क्षेत्र में कानून और अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है।
Bombay HC scheduled to hear plea of Shiv Sena's Thackeray faction today after BMC refused to give permission for holding a Dussehra rally at Shivaji Park to both Shiv Sena factions, based on local police's report citing the rally might create a law & order situation in the area. pic.twitter.com/tM0eJ4kJdq
— ANI (@ANI) September 22, 2022
बॉम्बे एचसी आज शिवसेना के ठाकरे गुट की याचिका पर सुनवाई करने वाला है, क्योंकि बीएमसी ने शिवसेना के दोनों गुटों को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, स्थानीय पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर रैली का हवाला देते हुए क्षेत्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है।
इंटरनेट आधारित सेवाओं को विनियमित करने पर ध्यान देने के साथ मसौदा दूरसंचार विधेयक पेश किया गया
अंबिकापुर। डीजीपी अशोक जुनेजा का दौरा हुआ रद्द
मौसम में खराबी के कारण दौरा हुआ रद्द
वर्चुअल मीटिंग के जरिये होगी सरगुज़ा संभाग के पुलिस कर्मियों की समीक्षा
आईजी सरगुज़ा अजय यादव ने की पुष्टि
सालों बाद सरगुज़ा दौरे पर आने वाले थे डीजीपी
संभाग स्तरीय पुलिस अफसरों की लेने वाले थे बैठक
दिल्ली: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए निगमबोध घाट श्मशान घाट ले जाया जा रहा है।
मुरैना। नाबालिग के साथ दुष्कर्म
रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने आई नाबालिक से दुष्कर्म
होटल में ले जाकर आरोपी ने किया दुष्कर्म
बामोर थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
आरोपी की तलाश में पुलिस जगह-जगह रिश्तेदारों के यहां दे रही दबिश
नाबालिक बच्ची के बयान के आधार पर होटल मालिक और मैनेजर को भी बनाया जाएगा आरोपी
दिल्ली: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में मुख्य इमाम डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी और अन्य मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की।
मुरैना- नाबालिग के साथ दुष्कर्म
रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने आई नाबालिक से दुष्कर्म
होटल में ले जाकर आरोपी ने किया दुष्कर्म
बामोर थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
आरोपी की तलाश में पुलिस जगह-जगह रिश्तेदारों के यहां दे रही दबिश
नाबालिक बच्ची के बयान के आधार पर होटल मालिक और मैनेजर को भी बनाया जाएगा आरोपी
भोपाल-बाल आयोग ने जारी की एसओपी
प्रदेश में बच्चों के प्रति बढ़ते अपराधों को देखते हुए एसओपी जारी
13 बिन्दुओं पर एसओपी की गई जारी
10 मिनट गुड टच एवं बैड टच की बच्चों को दी जाएगी जानकारी
स्कूलों में प्रार्थना के बाद एवं छुट्टी के पहले दी जाएगी जानकारी
प्राइवेट स्कूलों में बाल सहायता एवं सुझाव समिति का गठन
समिति की प्रत्येक माह में हो बैठक
बैठक की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भेजी जाए
स्कूल आवागमन के साधनों में महिला चालकों को प्राथमिकता दिए जाए
स्कूल आवागमन की व्यवस्था में उच्च न्यायालय की गाइडलाइन का पालन हो
सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर का डाटा कम से कम 30 दिनों तक रखा जाए
स्कूल से जुड़े सभी कर्मचारियों का हो पुलिस वैरिफिकेशन
प्री प्राइमरी में प्राथमिकता के साथ 75 फीसद महिला स्टॉफ ही रखना सुनिश्चित करें
15 दिनों में एसओपी का पालन सुनिश्चित कर बाल आयोग को अवगत कराएं
दिल्ली | आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आज कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख इमाम डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी के साथ बैठक की।
Delhi | RSS chief Mohan Bhagwat held a meeting with Dr Imam Umer Ahmed Ilyasi, Chief Imam of All India Imam Organization, at Kasturba Gandhi Marg mosque today pic.twitter.com/vxfo0IPsMa
— ANI (@ANI) September 22, 2022
बिहार: NIA पूर्णिया में PFI कार्यालय में तलाशी ले रही है। NIA तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, असम सहित 10 राज्यों में PFI से जुड़े स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
NIA द्वारा दर्ज़ एक मामले के सिलसिले में NIA ने हैदराबाद के चंद्रयानगुट्टा में PFI मुख्यालय को सील कर दिया। NIA, ED, पैरामिलिट्री ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कार्यालय को सील किया है।
बलौदाबाजार। कसडोल महानदी पुल पर ट्रक हुई दुर्घटनाग्रस्त
पुल के दोनों ओर कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम
करीब पांच घंटों से लगा है जाम
रायपुर, सारंगढ नेशनल हाईवे पर लगा जाम
मौके पर कसडोल पुलिस कर रही है जाम हटाने का प्रयास
हरमनप्रीत, रेणुका ने भारत को दूसरे वनडे में इंग्लैंड पर 88 रन से हराकर वनडे सीरीज 2-0 से जीती
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 5,443 नए मामले सामने आए और 5,291 लोग ठीक हुए।
भोपाल - पीआईएफ के ठिकानों पर एनआईए की देश भर में रेड
मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन में हुई एनआईए की रेड
पीआईएफ के मध्यप्रदेश के स्टेट लीडर्स को किया गिरफतार
4 लीडर्स को मध्यप्रदेश के उज्जैन और इंदौर से किया एनआईए ने गिरफ्तार
टेरर फंडिंग को लेकर को गई है रेड
मध्यप्रदेश के ठिकानों से टेरर फंडिंग का हिसाब किताब और साहित्य हुए बरामद
भोपाल। पीआईएफ के ठिकानों पर एनआईए की देश भर में रेड
मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन में हुई एनआईए की रेड
पीआईएफ के मध्यप्रदेश के स्टेट लीडर्स को किया गिरफतार
4 लीडर्स को मध्यप्रदेश के उज्जैन और इंदौर से किया एनआईए ने गिरफ्तार
टेरर फंडिंग को लेकर को गई है रेड
मध्यप्रदेश के ठिकानों से टेरर फंडिंग का हिसाब किताब और साहित्य हुए बरामद
हटा- स्कूल वैन में अचानक लगी आग
बच्चों को स्कूल ले जाते समय हुआ हादसा
आनन फानन में बच्चों को गाड़ी से उतारा गया
बाल-बाल बचे मासूम
हटा नगर के चंडी मंदिर के पीछे की घटना
भोपाल- खाद्य लाइसेंस नहीं बनवाने वालों पर अब होगी कार्रवाई
शिविर लगाकर अब तक 3000 लाइसेंस बनवाए
4 हजार लाइसेंस बनाने का लक्ष्य
लाइसेंस नहीं बनवाने वालों पर शुरू होगी कार्रवाई
पोहा, समोसा, पानीपुरी, चाट, होटल, रेस्टोरेंट के लिएए लाइसेंस अनिवार्य
खाद्य सामग्री बेचने वालों को लाइसेंस लेना जरूरी
भानुप्रतापपुर- नक्सलियों ने बड़ी संख्या में लगाए बैनर, पोस्टर
प्रतापपुर एरिया कमेटी ने लगाया बैनर
21 सितंबर से 27 सितंबर तक 18वीं वर्षगांठ मनाने की अपील
भानूप्रतापपुर से पखांजूर जाने वाले मुख्य मार्ग में ग्राम जातावाडा में लगाया बैनर
दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र का मामला
भिलाई- भिलाई इस्पात संयंत्र में कोल संकट गहराया
4 मिलें हुई बंद
कई और बंद होने की कगार में पहुंची
बीएसपी प्रबंधन ने उत्पादन किया कम
आस्ट्रेलियाई कोल नहीं आने पर संकट गहराया
विशाखापट्टनम से भिलाई के लिए नहीं मिल पा रही है रैक
प्लांट में 3 दिन का ही स्टॉक बचा
उत्तर प्रदेश: इटावा में भारी बारिश के दौरान दीवार गिरने से 4 बच्चों की मृत्यु हुई। DM अवनीश राय ने कहा, "4 बच्चों की मृत्यु होने की सूचना मिली। एक महिला और एक बच्चा घायल हुए हैं जो अभी ठीक हैं। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि दीवार गिरने की वजह से 4 बच्चों की मृत्यु हुई है।"
उत्तराखंड: भूस्खलन के कारण रुद्रप्रयाग के तरसाली गांव में हाईवे-109 बंद हुआ।
#WATCH उत्तराखंड: भूस्खलन के कारण रुद्रप्रयाग के तरसाली गांव में हाईवे-109 बंद हुआ। (21.09) pic.twitter.com/GX92MhZi33
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2022
उत्तराखंड: देहरादून शहर में तेज़ बारिश हुई।
#WATCH उत्तराखंड: देहरादून शहर में तेज़ बारिश हुई। pic.twitter.com/iPXQILmLcB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2022
उत्तराखंड: भूस्खलन के कारण रुद्रप्रयाग के तरसाली गांव में हाईवे-109 बंद हुआ।
जम्मू-कश्मीर| बोटिंगू गांव में पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ द्वारा शुरू किए गए संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान के बाद सोपोर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लश्कर के 2 आतंकवादी, इम्तियाज अहमद गनई और वसीम अहमद लोन। 1 पिस्टल, 1 पिस्टल मैगजीन, 8 पिस्टल राउंड, 1 चीनी हैंड ग्रेनेड बरामद: पुलिस
तमिलनाडु: NIA के अधिकारी डिंडीगुल ज़िले में PFI के कार्यालय पर छापेमारी कर रहे हैं। PFI के 50 से ज्यादा सदस्य NIA की छापेमारी के खिलाफ पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।
बलरामपुर। रेडी टू ईट का अवैध भंडारण
दो आरोपी गिरफ्तार
ग्राम जतरो में एक घर मे भारी मात्रा में था अवैध भंडारण
हिला बाल विकास विभाग की टीम ने किया था जब्त
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
जबलपुर। लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों का सम्मेलन आज
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित होगा सम्मेलन
सम्मेलन में हितग्राही बालिकाओं को किया जाएगा लाभान्वित
बिलासपुर। इस्कॉन केंद्र में 4 लाख की ठगी
दान में जमीन और गाड़ियां देने का दिया झांसा
तारबाहर थाना क्षेत्र का मामला
धोखाधड़ी का केस दर्ज
जबलपुर। लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अग्निकांड मामला
अस्पताल के सीनियर मैनेजर विपिन पांडे
असिस्टेंट मैनेजर राम कुमार सोनी को मिली जमानत
अपर सत्र न्यायाधीश एमएस चूंडावत ने दी सशर्त जमानत
ट्रायल में सहयोग करने और बिना अनुमति देश से बाहर न जाने की शर्त पर दी जमान
रायपुर- मुंबई हावड़ा रूट की कई ट्रेन आज से कैंसल
एक हफ्ते के लिए की गई कैंसल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर डिवीजन में
रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन के ईब स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए कैंसल की गई ट्रेनें
इंदौर- मध्य प्रदेश भर्ती सत्याग्रह का आज दूसरा दिन
भर्ती की मांग को लेकर अभ्यार्थी बड़ी संख्या में होंगे शामिल
8 दिन तक लगातार जारी रहेगा सत्याग्रह
इंदौर- लंपी वायरस से 23 गांव प्रभावित
अब तक 108 केस सामने आए, 85 गाय हुई स्वस्थ
धारा 144 लागू, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बिलासपुर- बिलासपुर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
सिविल लाइन क्षेत्र में एक कार में मिला 20 लाख कैश
कोतवाली क्षेत्र में कार में मिला पिस्टल और कारतूस
वाहन मालिकों से की जा रही पूछताछ
15 प्रकरणों में एमवी एक्ट के तहत भी की गई कार्रवाई
इंदौर -शहर से जुड़ेंगे गांव
21 रूट पर रहेगी लोक परिवहन की सुविधा
सफर होगा आसान
राज्य सरकार की ग्रामीण परिवहन नीति जल्द लागू
बिलासपुर-भाजपा का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन आज
नेहरू चौक में भाजपाई देंगे धरना
शहर के ठप्प विकास कार्य, बिगड़ी कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन
जबलपुर-नगर निगम सदन में धारा 30 की बैठक का दूसरा दिन आज
जर्जर सड़कें,सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट जैसे कई मुद्दों पर बैठक में होगी चर्चा
बैठक के दौरान निगम सदन में हंगामा होने के आसार
भाजपा पार्षदों ने बुलाई है धारा 30 की बैठक
भोपाल- नगरीय प्रशासन विभाग जल्द करेगा संविदा नियुक्तियां
संविदा सेवा नियम-2021 के तहत समय सीमा में होंगी संविदा नियुक्ति
नगरीय निकायों में सुचारु काम के लिए की जाएगी नियुक्तियां
जूनियर इंजीनियर, एकाउंट एक्सपर्ट, फायर बिग्रेड मैनेजर के पद पर नियुक्ति
ऑफिस असिस्टेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छता सहायक के पद पर नियुक्ति
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए निर्देश
28 सितम्बर तक जरूरी पदों का आंकलन करने के निर्देश
18 अक्टूबर तक संविदा पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी करने के निर्देश
30 नवम्बर तक चयन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश
ग्वालियर- ग्वालियर में बारिश का दौरा जारी
24 घंटे में 28 मिलीमीटर बारिश दर्ज
मौसम विभाग ने ग्वालियर के लिए जारी किया है यलो अलर्ट
24 घंटे तक जारी रहेगा बारिश का दौर
इस सीजन में हो चुकी है 680 मिलीमीटर बारिश
ग्वालियर- अग्निवीर को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह
3 जिलों के 28500 युवा अग्निवीर के लिए आगे आए
ग्वालियर, भिंड, मुरैना के 28500 युवा सेना भर्ती में शामिल होंगे
सागर में 7 से 22 अक्टूबर तक होगी सेना भर्ती
सेना भर्ती बोर्ड ने रेलवे को ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने के लिए पत्र भेजा
Tamil Nadu | NIA searches PFI office bearer houses at several places in Tamil Nadu including Coimbatore, Cuddalore, Ramnad, Dindugal, Theni and Thenkasi. Searches also being conducted at the Chennai PFI State Head office at Purasawakkam.
तमिलनाडु | एनआईए ने कोयंबटूर, कुड्डालोर, रामनाड, डिंडुगल, थेनी और थेनकासी सहित तमिलनाडु में कई स्थानों पर पीएफआई पदाधिकारियों के घरों की तलाशी ली। पुरसावक्कम में चेन्नई पीएफआई के राज्य प्रधान कार्यालय में भी तलाशी ली जा रही है।
केरल: NIA और ED ने मलप्पुरम जिले के मंजेरी में OMA सलाम, PFI अध्यक्ष के घर पर छापेमारी की। इस दौरान PFI कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
10 राज्यों में की जा रही बड़ी कार्रवाई में NIA, ED ने राज्य पुलिस के साथ PFI के 100 से अधिक कैडरों को गिरफ्तार किया है: सूत्र
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर 14 टन वजनी वीणा की स्थापना की जा रही है। (21.09)
सत्येंद्र सिंह (अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव) ने बताया, "हमारा ये कार्य अगले 3-4 दिन में पूरा हो जाएगा और ये आकर्षण का केंद्र बनेगा।"
दुर्ग-समय पर ड्यूटी नहीं पहंुचने वाले 27 कर्मियों को नोटिस
42 प्लेसमेंट कर्मियों का वेतन काटने का आदेश
औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मी
नोटिस में 24 घंटे में जवाब मांगा गया
रिसाली नगर निगम कमिश्नर आशीष देवांगन की कार्यवाही
केरल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के 15वें दिन की शुरुआत कोच्चि के परंबयम जुमा मस्जिद से की।
बलौदाबाजार-
3 सब इंजीनियर को नोटिस जारी
समीक्षा बैठक में थे अनुपस्थित
कार्य मे सुधार लाने कलेक्टर ने दिए निर्देश
राजिम-
तीन दंतैल हाथी वापस पहुंचे गरियाबंद
3 दिन पूर्व ही फसलों को पहुंचाया था नुकसान
अभी फिंगेश्वर के ग्राम सरकड़ा में है मौजूद
वन विभाग ने 7 गांवों में जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में अवैध रूप से निर्मित चार मंजिला भवन को वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा तोड़ा जा रहा है। (21.09)
धुबरी, असम| कोर्ट ने पिछले साल नाबालिग से रेप करने वाले शख्स को उम्रकैद की सजा सुनाई, अतुल विश्वास ने पिछले साल 11 साल की बच्ची के साथ रेप किया था। पीड़िता के चाचा। पीड़िता ने अपनी मां को सूचना दी तो प्राथमिकी दर्ज कराई गई। आजीवन कारावास की सजा आज: यूके सरकार, विशेष लोक अभियोजक (21.09)
बलिया, यूपी| प्राथमिक विद्यालय में मिला बिना बांटा मध्यान्ह भोजन, कुछ मात्रा में अनाज वितरण के बाद छोड़ दिया गया क्योंकि 105 छात्र स्कूल नहीं आए। प्राचार्य की ओर से हुई लापरवाही, अब सस्पेंड आगे की जांच कमेटी करेगी मामले की जांच: बीएसए एमआर सिंह
चेन्नई, टीएन | नवरात्रि से पहले चेन्नई के कुरलागाम में तमिलनाडु खादी शिल्प द्वारा आयोजित 'कोलू गुड़िया' प्रदर्शनी, हमारे पास 500 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की गुड़िया हैं। हमारे पास पत्थर की कला की मूर्तियों के साथ रामायण सेट भी हैं: एक स्टॉल का मालिक (21.09)
भोपाल-
पूर्व CM कमलनाथ आज बालाघाट के दौरे पर
कमलनाथ निकाय चुनाव का करेंगे प्रचार...
सुबह 10:30 बजे ख़ैरलांजी में रानी अवंती बाई की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
वारासिवनी में पदाधिकारियों की बैठक लेंगे
कमलनाथ वारासिवनी में जनसभा को करेंगे संबोधित
दोपहर 2:00 बजे पहुचेंगे छिंदवाड़ा
25 सितंबर तक रहेंगे छिंदवाड़ा में
अयोध्या: उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने योगी मंदिर पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मूर्ति की पूजा की और 1.25 किलोग्राम चांदी का छत्र भी चढ़ाया। (21.09)
उत्तर प्रदेश: आगरा में राम बरात जनकपुरी महोत्सव का आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया, "मेरा सौभाग्य है कि मुझे राम बरात में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की आरती करने को मिला। ऐसे आयोजन से जागृति आती है और जागृति से सोच बदलती है।"
भोपाल। HM डॉ. मिश्रा आज इंदौर दौरे पर
सुबह 11 बजे लाभ-मण्डपम् में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में होंगे शामिल
स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल
शाम 6 बजे भोपाल लौटेंगे
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी: 2024 लोकसभा चुनाव पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रयागराज (21.09)
उत्तर प्रदेश: मथुरा में बारिश की वजह से शहर के कई जगहों पर जलभराव हुआ।
ओडिशा: नवरात्रि पर्व से पहले कटक में मुस्लिम कारीगर देवी दुर्गा की झांकी बना रहे हैं।
न्यूयॉर्क में तीसरा दिन: ऊर्जा बाजारों पर दबाव नहीं डालना चाहिए: जयशंकर
भोपाल। CM शिवराज सिंह आज छिंदवाडा,बालाघाट के प्रवास पर
नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे प्रचार
CM 11.55 बजे छिंदवाडा के दमुआ में करेंगे जनसभा
CM दोपहर दोपहर 2 बजे छिंदवाड़ा के सौंसर में करेंगे जनसभा
CM शाम 4.30 बजे बालाघाट के मलाजखंड में करेंगे जनसभा
CM शाम 5.20 बजे मलाजखंड से बिरसी एयरपोर्ट गोंदिया होते हुए पहुंचेंगे भोपाल
रायपुर। किसानों के मदद के लिए कांग्रेस बनाएगी कमेटी
सभी धान खरीदी केंद्रों में कांग्रेस बनाएगी कमेटी
खरीदी केंद्रों में कमेटी किसानों की समस्या दूर करेगी
छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी
भोपाल। चार जूनियर इंजीनियर सस्पेंड
लापरवाही पर बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई
बिजली चोरी और राजस्व वसूली का लगा आरोप
बेगमगंज में पदस्थ संतलाल उईके सस्पेंड
शोभापुर में पदस्थ अजय सिंह भी निलंबित
कीरतपुरा में पदस्थ पियूष अतुलकर निलंबित
फतेहगढ़ में पदस्थ पी आर डेहरिया भी सस्पेंड
भोपाल। प्रदेश के 4 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मुरैना,छतरपुर,टीकमगढ,निवाडी में भारी से अति भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट
दो संभाग और 19 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
नर्मदापुरम,ग्वालियर संभाग सहित कई जिलों में भारी बारिश येलो अलर्ट जारी
बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया का असर