राजस्थान : बारां जिले में एक अनोखे सामूहिक विवाह आयोजन में एक साथ 21 सौ से ज्यादा जोड़ो ने फेरे लेकर नया विश्व रिकार्ड बनाया हैं। (2100 couples made world record by getting married) ये दोनों रिकार्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हुए है। इस सामूहिक विवाह ने 12 घंटे में सबसे अधिक जोड़ों का विवाह और 24 घंटे में सबसे अधिक शादी करने वाले जोड़ों का रिकॉर्ड बनाया है।
WTC FINAL में भारत की हार के लिए खिलाड़ी और बीसीसीआई जिम्मेदार, रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान…
दरअसल इस सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन एसएमजीकेएस (SMGKS) यानि श्री महावीर गोशाला कल्याण संस्थान कि तरफ से किया गया था। यह संस्थान एक रजिस्टर्ड ट्रस्ट है, इस आयोजन में प्रत्येक जोड़े को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया सहित राज्य के नेताओं से आशीर्वाद भी मिला। इसके अलावा शादी की रस्में पूरी होने पर सरकारी अधिकारियों ने प्रत्येक जोड़े को विवाह प्रमाण पत्र जारी किया।
इंद्रेश कुमार ने मुसलमानों को दिलाया ऐसा संकल्प, भड़के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी…
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संस्थान ने प्रत्येक नवविवाहित जोड़ों को कुछ उपहार भी दिए हैं। इसमें गहनें, बिस्तर के साथ गद्दा, बर्तन, टेलीविजन, फ्रिज, कूलर और इंडक्शन कुकर जैसे घरेलू उपकरण शामिल हैं। इसके अलावा शादी में आए मेहमानों सहित सभी नवविवाहित जोड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। (2100 couples made world record by getting married) इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि आयोजन का लक्ष्य वंचित जोड़ों को शादी करने और एक साथ जीवन शुरू करने में मदद करना है।