इस स्कूल में फूटा कोरोना बम, एक साथ 21 बच्चे मिले संक्रमित, मचा हड़कंप

इस स्कूल में फूटा कोरोना बम, एक साथ 21 बच्चे मिले संक्रमित, मचा हड़कंपः 21 students of this school found corona infected

  •  
  • Publish Date - July 28, 2022 / 04:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नई दिल्लीः 21 students found corona infected देश में एक बार कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे है। अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे है। वहीं अब स्कूली बच्चे भी लगातार इस वायरल की जद में आ रहे है। इसी बीच अब न्यू चंडीगढ़ के साथ लगते गांव तीड़ा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 21 बच्चे एवं एक अध्यापक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हुई है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more : क्लास में ही छात्रों से ऐसा काम करवाती थी महिला टीचर, देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मिंदा, वायरल हुआ वीडियो

21 students found corona infected मिली जानकारी के अनुसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव तीड़ा में कुल 377 बच्चे पढ़ते हैं। इनमें से कुछ बच्चों को खांसी, जुकाम एवं बुखार के लक्षण होने के कारण इनकी कोरोना जांच कराई गई थी। इनमें चार बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई और स्कूल में सामान्य लक्षणों वाले छात्रों की कोरोना वायरस जांच की गई जिसमें 13 बच्चों और एक अध्यापक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

Read more : फोटो में दिख रहा बच्चा कौन है? आज बड़े स्टाइल आइकॉन में होती है गिनती, टॉप एक्ट्रेस है इनकी वाइफ

इतने बच्चों के संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग दोनों की टीमें स्कूल में मौजूद हैं। दोनों विभागों ने हालात पर नजर रखी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी बच्चे बिल्कुल ठीक हैं। मौसम में बदलाव होने के कारण वायरस का प्रकोप बढ़ा है। बच्चों को कोरोना बीमारी से बचाव के लिए मास्क पहनने, हाथ धोने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए शिक्षित किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों की तरफ से कुछ दिनों के लिए स्कूल को बंद करने की मांग की जा रही है।