‘2020-21 का बजट डल लेक में खिलता कमल जैसा’

'2020-21 का बजट डल लेक में खिलता कमल जैसा'

  •  
  • Publish Date - February 1, 2020 / 05:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही है।

पढ़ें- सेक्स टॉय का इस्तेमाल करना शख्स को पड़ा भारी, डॉक्टरों ने गैस कटर स…

वित्त मंत्री ने बजट की जमकर तारीफ की उनके मुताबिक साल 2020-21 का ये बजट लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। सीतारमण ने बजट को डल लेक में खिलता कमल बताया।   

पढ़ें- चीन के शियान सिटी में फंसे एमबीबीएस के दोनों छात्र को आज लाया जा सक…

संसद में वर्ष 2020 का बजट पेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं बजट
अर्थव्यवस्था बुनियादी तौर पर मौजूद
जीएसटी पर केंद्र राज्यों पर टकराव नहीं-सीतारमण
जीएसटी सबसे ऐतिहासिक कदम
देश हमारी आर्थिक नीति पर भरोसा करे
बैंकों की स्थिति बेहतर हुई है
सबके विकास के साथ आगे बढ़ रहे हैं-निर्मला
बैंकों का एनपीए घटा है-निर्मला
60 लाख नए करदाता जुड़े-सीतारमण
जीएसटी से टैक्स में कमी आई-निर्मला
जीएसटी से हर घर में 4 प्रतिशत खर्च की कमी
40 करोड़ रिटर्न फाइल हुए-सीतरमण
अप्रैल 2020 से जीएसटी का नया वर्जन
महंगाई काबू करने में सरकार सफल

2 साल में 60 लाख नए करदाता जुड़े
कुल 105 करोड़ ई-वे बिल बनें-निर्मला
27 करोड़ लोगों को महंगाई से बाहर लाए-निर्मला
284 अरब डॉलर का विदेश निवेसी आया
भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
इनोवेशन की दिशा में सरकार ने काम किया
सरकार का कर्ज 48.7 प्रतिशत हुआ,पहले 52
किसानों की आए 2022 तक दोगुना करने का लक्ष्य
6.11 करोड़ किसान बीमा योजना से जुड़े
हमने 16 एक्शन प्वाइंट तैयार किए हैं-निर्मला
100 जिलों में जल संकट दूर करेंगे-निर्मला
कानून पालन करने वाले राज्यों को बढ़ावा-निर्मला
कुसुम योजना से किसानों को पंप
20 लाख किसानों को सोलर पंप सेट
बंजर जमीन पर सौलर प्लांट
बंजर जमीन पर सौर उर्जा उत्पादन करेंगे-निर्मला
जैविक खाद का उत्पादन बढ़ाने पर जोर-निर्मला
केमिकल खाद के इस्तेमाल से बचें-निर्मला

पढ़ें- दोषियों के वकील का चैलेंज, अनंतकाल तक नही होगी फांसी, रोते हुए निर्…