नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को कहा कि इस साल हज के दौरान कुल 201 भारतीय हज यात्रियों की मौत हुई।
उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सांसद सजदा अहमद के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी कहा कि अधितर मौतें सांस संबंधी दिक्कत और दिल का दौरा पड़ने के कारण हुईं।
सजदा अहमद ने सवाल किया था कि इस बार हज में कितने भारतीय नागरिकों की मौत हुई?
रीजीजू ने कहा, ‘‘21 जुलाई 2024 तक, हज यात्रा-2024 के दौरान 201 भारतीय हजयात्रियों की मृत्यु हुई है। उनमें से अधिक मौतें सांस संबंधी कारणों और दिल का दौरा पड़ने के कारण हुईं।’’
उनका कहना था कि मौत के कुल मामलों में से 70 प्रतिशत से अधिक मौत के मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के तीर्थयात्रियों के थे।
भाषा हक हक वैभव
वैभव