छत्रपति संभाजीनगर, 20 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक बाजार में बृहस्पतिवार सुबह आग लगने से करीब 20 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में जनहानि की सूचना नहीं है।
अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया कि आजाद चौक इलाके के सेंट्रल नाका स्थित बाजार में सुबह करीब पांच बजे आग लगी। इस इलाके में फर्नीचर की कई दुकानें हैं।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने से 15 से 20 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमे सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग लगने की सूचना मिली और दमकल के छह वाहनों को मौके पर भेजा गया।’’
अधिकारी ने बताया कि बाद में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) और ‘गरवारे इंडस्ट्रीज’ के कुछ दमकल वाहन भी आग बुझाने में मदद के लिए मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं , फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है।
भाषा यासिर शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)