दिल्ली मेट्रो के 20 स्टाफ कोविड-19 से संक्रमित, किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं

दिल्ली मेट्रो के 20 स्टाफ कोविड-19 से संक्रमित, किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं

  •  
  • Publish Date - June 5, 2020 / 07:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के 20 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी कर्मचारी दिल्ली-एनसीआर में ही रहते हैं।

पढ़ें- चीन से तनातनी के बीच सीमा पर हवाई पट्टी का निर्माण, लद्दाख के पास ब…

 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने 20 कर्मचारियों के कोविड-19 संक्रमित होने के खबर की पुष्टी भी की है। उन्होंने कहा है कि सारे कर्मचारियों का इलाज चल रहा है वह ठीक हैं। 

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 9,851 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 273 की थ…

चौकाने वाली बात ये है कि सारे के सारे एसिम्‍प्‍टोमेटिक (बिना लक्षण वाले) हैं और उनकी हालत ठीक है। दिल्‍ली में पिछले कुछ दिन से कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं।

पढ़ें- राजौरी के कालाकोट एनकाउंटर में 1 और दहशतगर्द ढेर, इलाके में 2-3 आतंकियों के छ.

पिछले तीन दिन में 5 हजार से ज्‍यादा केस सामने आए हैं। शुक्रवार सुबह तक दिल्‍ली में 25 हजार से ज्‍यादा कन्‍फर्म केस सामने आ चुके थे। इनमें से 14,456 केसेज अभी भी ऐक्टिव हैं।