AIIMS अस्पताल के 20 डॉक्टर कोरोना संक्रमित, 6 MBBS छात्र भी हैं पॉजिटिव

AIIMS अस्पताल के 20 डॉक्टर कोरोना संक्रमित, 6 MBBS छात्र भी हैं पॉजिटिव

  •  
  • Publish Date - April 9, 2021 / 12:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नई दिल्‍ली: देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने अपने राज्य की शहरों में लॉकडाउन लगा दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि AIIMS अस्पताल के 20 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित डॉक्टरों में दो फेकल्टी मेंबर हैं।

Read More: CM भूपेश बघेल ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र में किया ‘रोको अउ टोको’ अभियान का शुभारंभ, कोरोना के खिलाफ जानकारी देने घर-घर जाएंगे वालंटियर

मिली जानकारी के अनुसार पिछले 10 दिनों के भीतर 20 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा, 6 एमबीबीएस छात्र भी संक्रमित हैं। इनमें से केवल 3 को टीकाकरण की पहली खुराक के बाद पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि कल भी खबर आई थी कि दिल्‍ली के गंगाराम अस्‍पताल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनमें से पांच को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 32 डॉक्‍टर होम आइसोलेशन में हैं।

Read More: शराब में 600 करोड़ सेस वसूला गया, लेकिन नहीं किया जा रहा खर्च 1 रुपए, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का आरोप

वहीं, दूसरी ओर अखिल भोपाल एम्स के 184 में से 102 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों की लिस्ट में 24 से ज्यादा डॉक्टर भी शामिल है।

Read More: तीनों मितानिन एक दिन बाद सही सलामत पहुंची अपने गांव, नक्सलियों के अगवा किए जाने की थी खबर

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बीच एक बार फिर संक्रमण के नए मामलों ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर दिए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां लगभग 1.32 लाख केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 700 से अधिक लोगों की जान गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकडों के अनुसार, बीते पांच दिनों में लगातार चौथी बार यहां 1 लाख से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1 लाख 31 हजार 968 मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में संक्रमण के नए मामलों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना वायरस संक्रमण से 780 मरीजों की जान गई है।

Read More: कोरोना की स्थिति को लेकर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने CS अमिताभ जैन से की मुलाकात, नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कही ये बात…