नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के वृंदावन रोड स्टेशन के नजदीक बुधवार रात करीब आठ बजे एक मालगाड़ी के कोयले से भरे 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उत्तरमध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, ‘‘मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण तीन रेल लाइन अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे मथुरा-पलवल मार्ग पर ट्रेन यातायात बाधित हो गया है।’’
उन्होंने कहा कि इन पटरियों से मालगाड़ी के डिब्बे जल्द से जल्द हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस मार्ग पर चौथी लाइन भी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या चौथी लाइन में भी कोई खराबी या बाधा आई है या नहीं।’’
भाषा धीरज अमित
अमित