लुधियाना: कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद देश के कई राज्यों में स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है। शासन के निर्देशानुसार लुधियाना में भी स्कूलों को 26 जुलाई से खोला गया है। लेकिन स्कूल खुलने के साथ ही बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। बच्चों के लगातार संक्रमित होने से शिक्षा अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरी लहर के मद्देनजर स्कूलों को फिर से बंद किए जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार आज भी लुधियाना के 2 स्कूलों में 20 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बच्चों को क्वारंटाइन कर दिया गया है, साथ ही डॉक्टरों की सलाह भी ली जा रही है।
20 children in 2 schools of Ludhiana, found to be positive for #COVID19: Deputy Commissioner VK Sharma#Punjab
— ANI (@ANI) August 10, 2021
करंट लगने से फरीदाबाद में श्रमिक की मौत
1 hour ago