अहमदाबाद: Gujarat Gaming Zone Fire Update गुजरात के राजकोट में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के एक मॉल के गेमिंग जोन में आग लगने से 24 लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक पुलिस ने 20 लोगों के शव को बरामद कर लिया है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा। इधर पुलिस ने मॉल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
Gujarat Gaming Zone Fire Update हादसे को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि “राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के लिए प्रार्थना। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।” वहीं सीएम भूपेंद्र पटेल ने मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि , ”राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी। इस संबंध में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और उसे पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के लिए प्रार्थना। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।” pic.twitter.com/g4T56elWFk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने ट्वीट किया, ”राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी। इस संबंध में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और उसे पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।” pic.twitter.com/NLTH7Z4NCs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
एक मीडिया रिपोर्ट में चश्मदीद ने बताया है कि हम लोग रेस्टोरेंट में बैठे थे। तभी वहां आग लग गई। आग 10 सेकेंड में ही पूरे एरिया में फैल गई थी। मौजूद स्टाफ ने एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और लोग जान बचाने के लिए बाहर भागने लगे। ‘मैंने ऊपर जाने की कोशिश की, लेकिन मैं नहीं जा सका’ पटोलिया ने बताया, ‘ मेरे सामने पांच से ज्यादा लोग थे, जिनमें एक आंटी के दो लड़के और उनके पति भी शामिल थे। महत 30 सेकेंड में आग पूरे गेमजोन में फैल गई थी। वहां पेट्रोल-डीजल के डिब्बे भी थे, जिन्हें लोग हटाने लगे। पीछे की ओर गैस के सिलेंडर्स भी रखे थे। मॉल में गेम जोन की दो मंजिलें हैं। मैंने मेन गेट से सीढ़ीयों से ऊपर जाने की कोशिश की, लेकिन वहां भी आग फैल गई थी।’
पुलिस के अनुसार एकबार आग पर काबू पाने और कूलिंग ऑपरेशन चलाए जाने के बाद हताहतों की संख्या (यदि कोई होगी तो) की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा, ‘आग पर काबू पाने के बाद ही हम ज़ोन के अंदर हताहतों की सही संख्या का पता लगाने में सक्षम होंगे। हम आग के कारण की भी जांच करेंगे। फिलहाल शहर के सभी गेमिंग ज़ोन को बंद करने के लिए एक निर्देश भी जारी किया गया है।’