2 करोड़ किसानों को नहीं मिलेगी 10वीं किस्त, सूची में चेक करें अपना नाम

2 crore farmers will not get 10th installment, check your name in the list

  •  
  • Publish Date - December 31, 2021 / 03:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

PM Kisan Samman Nidhi:  नई दिल्ली। 1 जनवरी, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी करेंगे। इसके अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि दी जाएगी। लेकिन इस बीच दो करोड़ किसानों के लिए बुरी खबर हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 करोड़ से अधिक किसानों को नए साल पर 2 हजार रुपये की किश्त मिलने में देरी हो सकती है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

2 करोड़ किसानों को नहीं मिलेगा पैसा
आपको बता दें, सरकार 10 करोड़ किसानों को किश्त ट्रांसफर करेगी जबकि पीएम किसान के तहत 12 करोड़ किसान रजिस्टर है। प्रधानमंत्री ऑफिस से आई जानकारी के मुताबिक10 करोड़ किसानों को पैसा ट्रांसफर होना है। यानी दो करोड़ से ज्यादा किसानों को 10वीं किस्त के लिए अभी और इंतजार करना होगा। उन्हें अपना नाम स्टेटस पर चेक करना होगा।

पढ़ें- Disha Patani हो गई पानी-पानी.. नहाने के दौरान हो गई एक चूक.. वीडियो वायरल

कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे, जिससे 1।24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एफपीओ के साथ बातचीत करेंगे और राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बिस्तर से उठ नहीं पा रही नोरा फतेही.. सोशल मीडिया पर दी सेहत की जानकारी

ऐसे चेक करें किस्त का स्टेटस
– पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को 10वीं किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।
– इसके बाद किसान को ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद आपको वेबसाइट पर उपलब्ध ‘Beneficiaries List’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद आपको वेबसाइट पर अपने राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव सेलेक्ट करना होगा।
– इसके बाद आपको ‘Get Report’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

पढ़ें- छत्तीसगढ़: कोरोना और ओमिक्रॉन वैरिएंट के संबंध में दिशा-निर्देश जारी, पॉजिटिव केसों में 14 दिनों का होम आइसोलेशन रखने के निर्देश 

बता दें, पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है, जो 4-महीने के अंतराल पर 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में देय है।

पढ़ें- सीएम बघेल ने दिव्यांग पर्वतारोही चित्रसेन साहू को दिए 12 लाख 60 हजार की राशि का चेक