Home » Country » 1st May Rule Change: Many big changes related to personal finance have taken place across the country from today, know how the common man's pocket will be directly affected.
1st May Rule Change: आज से देशभर में हुए पर्सनल फाइनेंस से जुड़े कई बड़े बदलाव, जानें कैसे आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर
1st May Rule Change: आज से देशभर में हुए पर्सनल फाइनेंस से जुड़े कई बड़े बदलाव, जानें कैसे आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर
Publish Date - May 1, 2024 / 01:05 PM IST,
Updated On - May 1, 2024 / 01:05 PM IST
नई दिल्ली।1st May Rule Change: नया महीना अपने साथ कई बदलाव लेकर आता है। कई वित्तीय नियमों के साथ कई चीजों की कीमतों में भी बदलाव होता है। इन बदलाव का आम जनता की जेब पर असर पड़ता है। हर महीने की पहली तारीख को कई छोटे बड़े बदलाव होते रहते है। इस बार भी पर्सनल फाइनेंस से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव हुआ है। इनमें एलपीजी सिलेंडर से कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट तक कई अहम बदलाव किया गया है। ये चेंज सीधे आपकी जेब पर असर डालने वाले हैं। इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड से किया जाने वाला बिल पेमेंट तक शामिल है। बता दें कि पहली तारीख से जहां एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटी हैं, तो वहीं दूसरी ओर दो बैंकों के क्रेडिट कार्ड से अब यूटिलिटी बिल पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। तो यहां जानें क्या हुए बड़े बदलाव।
1.LPG Cylinder के दाम घटे- दरअसल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए हैं. देश में जारी लोकसभा चुनावों के बीच दिल्ली से लेकर मुंबई तक सिलेंडर की कीमतों में 19-20 रुपये की कमी आई है।
2.ICICI सेविंग अकाउंट चार्ज- प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने आज अपने सेविंग अकाउंट चार्ज में बदलाव किया है। नए बदलाव के अनुसार, डेबिट कार्ड पर प्रति वर्ष 200 रुपए तक की वार्षिक फीस शामिल है।
3.Yes Bank में कई रूल चेंज- तीसरा बदलाव यस बैंक के ग्राहकों से जुड़ा हुआ है। जिसमें बैंक ने 1 मई 2024 से सेविंग अकाउंट पर लगने वाले मिनिमम एवरेज बैलेंस चार्ज में बदलाव किया है। इसके तहत सेविंग अकाउंट का प्रो मैक्स में MAB में 50,000 रुपये होगा, इस पर 1,000 रुपये का अधिकतम चार्ज लगेगा. सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, Yes Essence SA और YES Respect SA में मिनिमम बैलेंस 25,000 रुपये होगा और इस अकाउंट पर 750 रुपये का चार्ज तय किया गया है।
4.Mutual Fund KYC का नियम- म्यूचुअल फंड आवेदन पर आपका नाम अपने पैन कार्ड से मेल नहीं खाता है, तो आपका आवेदन रद्द हो जाएगा। यह नियम आज से लागू हो गया है। आप पहली बार म्यूचुअल फंड फोलियो में निवेश करने जा रहे हैं, तो आपका नाम और जन्मतिथि पैन पर और आयकर रिकॉर्ड में दिखाई देने वाली तारीख के समान होनी चाहिए।
5.बिल पेमेंट होगा महंगा- अगर आप क्रेडिट कार्ड से अपने घर की बिजली का बिल या फिर अन्य कोई यूटलिटी बिल पेमेंट करते हैं, तो चौथा बदलाव आपके लिए खास है। दरअसल, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग यूटिलिटी बिल पेमेंट्स के लिए करने वाले यूजर्स को अब एक्स्ट्रा चार्ज पे करना होगा।