1971 india pakistan war longewala post-hero-bhairon-singh-rathore  

Bhairon Singh Rathore: नहीं रहे ‘बॉर्डर’ फिल्म के असली हीरो, सुनील शेट्टी ने निभाया था उनका किरदार, इस बात से नाराज हो गए थे भैरो सिंह राठौड़

Longewala hero Bhairon Singh Rathore passed away: भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध पर बनी बॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्म 'बॉर्डर' फिल्म के असली हीरो ...

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: December 19, 2022 6:17 pm IST

जोधपुर/नई दिल्ली। Longewala hero Bhairon Singh Rathore passed away: भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध पर बनी बॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्म ‘बॉर्डर’ फिल्म के असली हीरो यानी भैरों सिंह राठौड़ का आज सोमवार को निधन हो गया। उन्होंने 81 वर्ष की आयु में राजस्थान के जोधपुर के एम्स में अंतिम सांस ली। वे राजस्थान की लोंगेवाला चौकी पर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अदम्य साहस और असाधारण वीरता दिखाई थी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्व जवान भैरों सिंह राठौड़ का जोधपुर एम्स में इलाज चल रहा था। बीएसएफ ने एक ट्वीट कर बताया कि  ‘‘जांबाज भैरों सिंह राठौड़ ने आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-जोधपुर में अंतिम सांस ली।’’ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भैरोंसिंह राठौड़ के बेटे को फोन कर उनका हालचाल लिया था।

Read more: electric bike: बार-बार चार्जिंग का झंझट खत्म! 80 रुपये में 800km चलेगी यह इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत बस इतनी 

1971 bharat pakistan war hero: भैरों सिंह राठौड़ के बेटे सवाई सिंह ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि उनके पिता को तबीयत बिगड़ने और उनके अंगों में लकवा लगने के बाद 14 दिसंबर को जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। सवाई सिंह ने कहा, ‘‘ चिकित्सकों ने हमें बताया कि मेरे पिता को संभवतः ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। वह पिछले कुछ दिनों के दौरान कभी गहन चिकित्सा कक्षा (आईसीयू) में अथवा उससे बाहर रहे हैं। ’’सवाई सिंह का परिवार जोधपुर से करीब 120 किमी दूर सोलंकियातला गांव में रहता है।वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भैरों सिंह राठौड़ को थार रेगिस्तान में लोंगेवाला चौकी पर तैनात किया गया था, जो एक छोटी सी बीएसएफ इकाई की कमान संभाल रहे थे और उनके साथ सेना की 23 पंजाब रेजिमेंट की एक कंपनी थी। यह इन लोगों की बहादुरी थी, जिसने पांच दिसंबर, 1971 को इस स्थान पर एक हमलावर पाकिस्तानी ब्रिगेड और टैंक रेजिमेंट को तबाह कर दिया था।उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए उन्हें 1972 में सेना पदक मिला। युद्ध के दौरान 14वीं बीएसएफ बटालियन के साथ तैनात, भैरों सिंह राठौड़ 1987 में सेवानिवृत्त हुए थे।

bhairon-singh2.png

सोलंकिया तला गांव के रहने वाले थे भैरो सिंह

Bhairon Singh Rathore: जोधपुर जिले के सोलंकिया तला गांव के रहने वाले 81 र्षीय भैरो सिंह राठौड़ साल 1963 में बीएसएफ में भर्ती होकर 1987 में रिटायर्ड हुए थे। वे बीएसएफ की 1971 में जैसलमेर के लौंगेवाला पोस्ट 14 बटालियन में तैनात थे । जहां उन्होंने अपने असाधारण शौर्य व वीरता का परिचय देते हुए पाक सैनिकों के दांत खट्टे किए थे । लोंगेवाला पोस्ट पर भैरोंसिंह राठौड़ ने मेजर कुलदीप सिंह की 120 सैनिकों की कंपनी के साथ डटकर सामना करते हुए पाक के टैंक ध्वस्त करते हुए दुश्मन सैनिकों को मार गिराया था। वे बीएसएफ के जवानों के लिए प्रेरणा पुरुष थे। उन्हें  बीएसएफ में बहादुरी का प्रतीक माना जाता है।

लोंगेवाला युद्ध पर 1997 में बनी थी बॉर्डर फिल्म

Bhairon Singh Rathore: वर्ष 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान थार के मरुस्थल में स्थित लोंगेवाला में दोनों देशों की सेना आमने-सामने थी। इस लड़ाई के चर्चे पूरी दुनिया में हुई। विश्व के अधिकांश सैन्य संस्थानों में इस युद्ध को उदाहरण के रूप में पढ़ाया जाता रहा है। देश भर में इस युद्ध के बारे में वर्ष 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर फिल्म से ज्यादा जानकारी मिली। इस लड़ाई में 120 भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की पूरी टैंक रेजिमेंट का सामना किया था। रेजिमेंट को खदेड़ने में सफलता हासिल की। शेरगढ़ के सूरमा भैरोंसिंह राठौड़ ने एमएफजी से करीब 30 पाकिस्तानी दुश्मनों को ढेर किया था। लोंगेवाला के युद्ध में वीरता के लिए साल 1972 में राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान ने उन्हें सेना मेडल से सम्मानित किया था।
bhairon-singh1.png

सुनील शेट्टी ने निभाई थी भैरों सिंह की भूमिका

Bhairon Singh Rathore: लोंगेवाला युद्ध में पूरी रात 120 जवानों ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के नेतृत्व में पाकिस्तानी टैंक रेजिमेंट के सैनिकों को मार गिराया था। सुबह इंडियन एयर फोर्स के फाइटर जेट्स पाकिस्तानी टैंकों पर कहर बन टूट पड़े। लोंगेवाला में पाकिस्तान के 40 से अधिक टैंक नष्ट किए गए। 120 भारतीय जवानों में बीएसएफ के भैरो सिंह भी शामिल थे। बॉर्डर फिल्म में उनकी भूमिका अभिनेता सुनील शेट्टी ने निभाई थी। जिन्हें फिल्म में शहीद दिखाया गया था, लेकिन वास्तव में भैरो सिंह जिंदा थे।

 

 

 
Flowers