अस्पताल में 18 साल की गर्भवती युवती की मौत, टौयलेट में मिला नवजात का शव, जाने पूरा मामला
अस्पताल में 18 साल की गर्भवती युवती की मौत, टौयलेट में मिला नवजात का शव, जाने पूरा मामला!18 year old pregnant girl and newborn dies in hospital
pregnant girl and newborn dies.
रुद्रप्रयाग। pregnant girl and newborn dies: उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में शनिवार को 18 वर्षीय एक अविवाहित युवती का अत्यधिक रक्तस्राव हो जाने से उसकी मौत हो गई, जबकि उसने जिस शिशु को जन्म दिया था उसका शव अस्पताल के शौचालय में पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि युवती के रक्त में हीमोग्लोबिन कम था और अस्पताल को यह जानकारी नहीं दी गई थी कि वह गर्भवती है।
pregnant girl and newborn dies: रुद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी. के. शुक्ला ने कहा कि अत्यधिक रक्त बह जाने की वजह से अस्पताल के बिस्तर पर तड़के तीन बजे युवती की मौत हो गई, जबकि सुबह पांच बजे शौचालय में उसके नवजात बच्चे का शव पाया गया। शुक्ला ने कहा कि घटना की विभागीय जांच का आदेश दिया गया है।

Facebook



