17वीं लोकसभा का मॉनसून सत्र आज से होगा शुरू, 26 जुलाई तक चलेगा सत्र, जानिए अहम बातें

17वीं लोकसभा का मॉनसून सत्र आज से होगा शुरू, 26 जुलाई तक चलेगा सत्र, जानिए अहम बातें

  •  
  • Publish Date - June 17, 2019 / 01:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नई दिल्ली। आज से 17वीं लोकसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है। जिसके लिए सरकार ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाकर इस सत्र में अहम विधेयकों को पारित कराने के लिए विपक्ष का सहयोग मांगा है। इन विधेयकों में तीन तलाक विधेयक भी है, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले बुधवार को मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें: आज इन दो जिलों के दौरे पर मुख्यमंत्री, कई अलग-अलग कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

इससे पहले, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और कई मंत्रियों ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और गुलाम नबी आजाद सहित विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर संसद के सुचारु संचालन में उनका सहयोग मांगा था। तीन तलाक के अलावा सदन में पेश किए जाने वाले विधेयकों में केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान विधेयक 2019 और आधार और अन्य कानून संशोधन विधेयक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: मैनचेस्टर में भारत की शानदार जीत, पाकिस्तान को 89 रन से हराया, रोहित शर्मा को ‘मैन ऑफ द 

बता दे कि 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। उसी दिन पीएम मोदी ने सभी दलों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। इसके बाद 20 जून को पीएम मोदी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों से मुलाकात करेंगे। संसद में 4 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण और बजट 5 जुलाई को पेश किया जाएगा। सदन का मॉनसून सत्र 26 जुलाई तक चलेगा।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/TR4zxSzHI3c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>