मुंबई : Baba Siddiqui Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच की टीम ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के 16वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया गया है और उसकी पहचान गौरव अप्पुने के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र 23 साल है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गौरव ने हत्या की योजना बनाने के लिए कई बार अन्य आरोपियों से मुलाकात की थी।
Baba Siddique Murder Case: गौरव उन शूटरों के पहले बैच के संपर्क में था जिन्हें पहले बाबा सिद्दीकी की हत्या का ठेका दिया गया था। बाद में शूटर पीछे हट गए। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई।
Baba Siddique Murder Case: इससे पहले बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के एक गवाह को 5 करोड़ रुपए की धमकी वाला कॉल आया था। पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। शिकायत के आधार पर खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। गवाह ने पुलिस को बताया था कि कुछ दिन पहले उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा फोन किया था, जिसमें 5 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। फोन करने वाले ने धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसे जान से मार देगा।
Baba Siddique Murder Case: इस बीच, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा हत्या के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर की तलाश में बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रही है। अख्तर की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगी हुई हैं। हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार कथित तौर पर राजस्थान से लाए गए थे. अब तक पांच हथियार जब्त किए जा चुके हैं।
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
2 hours ago