उत्तर प्रदेश: Mall caught fire after AC blast उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा हादसा हो गया है। यहां AC ब्लास्ट करने के बाद मॉल में आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया है।
आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। AC की टेस्टिंग की जा रही थी तभी ब्लास्ट हुआ और बाकी की AC में आग लग गई।
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में AC ब्लास्ट करने के बाद मॉल में आग लगी।
अग्निशमन अधिकारी कुमार पांडे ने कहा, "आग की सूचना मिलते ही हम यहां पहुंचे, आग पर काबू पा लिया गया है। 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। AC की टेस्टिंग की जा रही थी तभी ब्लास्ट हुआ और बाकी की AC में आग लग गई।" pic.twitter.com/TrjirtFKE5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2022
एक ऑटो-रिक्शा चालक ने कल एक अन्य पुरुष के साथ मिलकर ट्यूशन से आती एक लड़की के साथ बलात्कार किया। आरोपी ने पीड़िता को हुसरिया चौराहा पर फेंक दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं: DCP ईस्ट, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर घायल हो गया, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत स्थित है और वे खतरे से बाहर हैं: पी. सुंदरराज, IG बस्तर, छत्तीसगढ़
एक व्यवसायी को कुछ लोगों ने धमकी भरी कॉल की जिसमें बदमाशों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य होने की बात कही। उन्होंने इनको खाते में पैसे भेजने के लिए कहा। सूचना मिलते ही हमने मुकदमा दर्ज़ किया: डॉ अमृता दूहन, DCP, जोधपुर, राजस्थान
छात्रों की पहचान छिपाने के लिए चेहरों को धुंधला करने के बाद पहले किए गए ट्वीट को डिलीट कर फिर से किए हैं।
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में AC ब्लास्ट करने के बाद मॉल में लगी आग
अग्निशमन अधिकारी कुमार पांडे ने कहा, "आग की सूचना मिलते ही हम यहां पहुंचे, आग पर काबू पा लिया गया है। 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। AC की टेस्टिंग की जा रही थी तभी ब्लास्ट हुआ और बाकी की AC में आग लग गई।"
बिहार: गया में केंद्रीय चयन परिषद कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कदाचार के आरोप में 40 अभ्यर्थी गिरफ्तार।
हमें एक दिन पहले से इसकी सूचना मिली थी, जिसके तहत कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ा गया। कानूनी प्रक्रिया के तहत इन्हें जेल भेजा गया है: पारसनाथ साहू, DSP गया
उत्तर प्रेदश: मुरादाबाद में रेलवे स्टेशन पर UP PET की परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की भारी भीड़ देखी गई।
#WATCH उत्तर प्रेदश: मुरादाबाद में रेलवे स्टेशन पर UP PET की परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की भारी भीड़ देखी गई। pic.twitter.com/85y9iTymJs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2022
नारायणपुर- नक्सलियों ने वाहनों में की आगजनी। 2 वाहन, ट्रैक्टर, ड्रिलिंग और कंटेनर मशीन आग। भारत नेट लाइन बिछाने का चल रहा था कार्य। SP सदानंद कुमार ने की घटना की पुष्टि। धनोरा थाना क्षेत्र के ओरछा मार्ग की घटना।
उत्तर प्रेदश: वाराणसी में रेलवे स्टेशनों पर UP PET की परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की भारी भीड़ देखी गई।
उत्तर प्रेदश: वाराणसी में रेलवे स्टेशनों पर UP PET की परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की भारी भीड़ देखी गई। pic.twitter.com/5cYJca1PP6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2022
बिलासपुर- अवैध हथियार रखने पर कार्रवाई। अवैध हथियार के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार। 2 एयर पिस्टल और 8 नग जिंदा कारतूस जब्त। 2 पिस्टल, 3 देशी कट्टा भी किया गया जब्त। तोरवा और सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई।
धमतरी। ट्रक ने मारी बाईक को ठोकर। हादसे में बाईक सवार युवक की मौत। बाईक चालक गणपत अग्रवाल हुए जख्मी। शहर के घड़ी चौक में हुई घटना। कोतवाली थाने का मामला। हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश।
बिहार: मुजफ्फरपुर में MDDM कॉलेज में परीक्षा के दौरान कथित तौर पर हिजाब हटाने की बात पर छात्राओं ने विरोध-प्रदेर्शन किया। छात्रा ने बताया,"परीक्षा देते समय टीचर ने हिजाब हटाकर कान दिखाने के लिए कहा कि ब्लूटूथ तो नहीं लगा है।हमने कान दिखाया लेकिन उन्होंने हिजाब खोलने के लिए कहा।"
वैशाली ठक्कर के सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की जांच करेंगे और उनकी कॉल डिटेल्स निकलएंगे और देखेंगे की किन लोगों के संपर्क में थीं। राहुल उनका पड़ोसी है। वह उनको परेशान करता था क्योंकि वैशाली की शादी किसी से होने वाली थी। राहुल अभी फरार है उसको जल्द पकड़ेंगे:ACP मोतिउर रहमान
रायपुर- कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए कल वोटिंग। राजीव भवन में कल सुबह 10 से शुरू होगी वोटिंग। 307 PCC डेलीगेट्स करेंगे वोटिंग। CM भूपेश समेत कई मंत्री, विधायक करेंगे वोटिंग।
रायपुर- कल 3 न्याय योजना की राशि का होगा ट्रांसफर। CM भूपेश बघेल 1,850 करोड़ रूपए ट्रांसफर करेंगे। किसान, गोधन न्याय योजना की राशि करेंगे ट्रांसफर। मजदूर न्याय योजना की राशि करेंगे ट्रांसफर।
मंदसौर- चंबल नदी में 7 लोग डूबे। 2 किशोरी और 5 महिलाएं नदी में डूबी। दो किशोरी को रेस्क्यू कर बचाया गया। 5 महिलाओं की तलाश जारी। शामगढ़ थाने के तोलाखेड़ी गांव की घटना।
गुवाहाटी पुलिस ने ATM धोखाधड़ी मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया। हमें 2 शिकायत मिली थी जिसमें कहा गया कि यह लोग जब ATM गए तब इनके साथ मदद के नाम पर धोखाधड़ी हुई और एक के अकाउंट से 68,000 और दूसरे के अकाउंट से एक लाख रुपए से अधिक निकाल लिए गए:सुधाकर सिंह,DCP पूर्वी,गुवाहाटी
हमने जांच करते हुए 5 लोगों को पकड़ा है। 3 गाड़ी, 6 मोबाइल, 50,000 नकद और 68 एटीएम कार्ड बरामद की गई है: सुधाकर सिंह, DCP पूर्वी, गुवाहाटी, असम
भोपाल- 10 साल के मासूम को लगी गोली। घर के बाहर स्केटिंग कर रहे मासूम को गोली। हाथ के पंजे के पास फंसी गोली। घायल मासूम को अस्पताल में कराया गया भर्ती। एक्सरे से हुआ गोली लगने का खुलासा। तलैया थाना पुलिस ने किया मामला दर्ज। हवाई फायर की धाराओं में मामला दर्ज।
उत्तर प्रदेश: राप्ती और घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से गोरखपुर में आवासीय क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोगों के घरों में पानी घुसने से आने-जाने में समस्या हो रही है। एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए लोग नाव का सहारा भी ले रहे हैं।
अवैध पटाखा रखने और निमार्ण करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस पर हमला किया। हमने 14 लोगों को हिरासत में लिया और अवैध पटाखे ज़ब्त किए। पुलिस पर हमला और अवैध तरह से पटाखे रखने के लिए इनको जेल भेज रहे हैं: SP(सिटी-2) ज्ञानेंद्र सिंह, गाजियाबाद
PM कल दिल्ली में PM किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे, 600 PM किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन करेंगे। PM 16,000 करोड़ रुपए के PM-किसान फंड जारी करेंगे और भारतीय जन उर्वरक परियोजना-एक राष्ट्र एक उर्वरक और कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव व प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।
दिल्ली: कल कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले AICC मुख्यालय की तस्वीरें।19 अक्टूबर को मतगणना और परिणामों की घोषणा की जाएगी।
नारायणपुर- बंडापाल के जंगलों में मुठभेड़ मामला। कल हुई मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता। मुठभेड़ में नक्सलियों का हुआ बड़ा नुकसान। 1 घंटे से अधिक समय तक चली थी मुठभेड़। मौके से भारी मात्रा में देशी रॉकेट लांचर बरामद। मौके से जवानों ने विस्पोटक भी किया बरामद। किसीकोड़ो एरिया कमेटी के कई नक्सली हुए है घायल। एसपी सदानंद कुमार ने की पुष्टि।
बेल्लारी- कमलनाथ भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल। दिग्विजय सिंह से भी की मुलाकात। सांसद नकुलनाथ भी रहे कमलनाथ के साथ। कर्नाटक के बेल्लारी में हुए शामिल।
ग्वालियर- अमित शाह पहुंचे जय विलास पैलेस। स्वराज गाथा गैलरी का शुभारंभ करेंगे। शाही भोज का आनंद उठाएंगे अमित शाह। 400 कमरों का महल है जयविलास पैलेस। CM शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद।
NEP में बच्चों को औपचारिक शिक्षा आयु 3 से देने की बात कही है। पहले 3 साल की आयु के बच्चों के लिए स्कूल व्यवस्था नहीं थी। इसमें प्रवेश वर्ष की उम्र 3 साल है और कक्षा एक 6 साल की उम्र में शुरू होगी। उत्तराखंड बाल वाटिका को लागू करने वाला पहला राज्य है: केंद्रीय शिक्षा मंत्री
बीजेपी ने महेंद्र सिंह को त्रिपुरा में चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है
उत्तर प्रदेश | हमारी विचारधारा से कोई समस्या नहीं है लेकिन मैं अपने काम करने के तरीके में बदलाव लाना चाहता हूं... मल्लिकार्जुन खड़गे एक अनुभवी नेता हैं, अगर वे जीतते हैं, तो हम स्वाभाविक रूप से सहयोग से काम करेंगे: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर, चुनाव से पहले कल
दिल्ली | 12 अक्टूबर को शादीपुर इलाके में नितेश, आलोक और मोंटी के तीन लोगों ने बाइक पर सवार एक व्यक्ति को रोका और उसकी पिटाई शुरू कर दी। कुछ समय बाद, इन तीनों पर काबू पा लिया गया और प्रतिद्वंद्वी समूह के अन्य लोगों द्वारा पीटा गया: श्वेता चौहान, डीसीपी, मध्य दिल्ली
नितेश को गंभीर चोटें आईं और कल रात उसकी मौत हो गई। हत्या का मुकदमा दर्ज। तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। वे दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। लड़ाई किसी सांप्रदायिक कारण से नहीं थी: श्वेता चौहान, डीसीपी, मध्य दिल्ली
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी यहां दिल्ली में मतदान करेंगे। पार्टी सांसद राहुल गांधी 'भारत जोड़ी' यात्रा पर हैं; वह जहां हैं वहां मतदान केंद्र स्थापित कर दिया गया है: मधुसूदन मिस्त्री, केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण कांग्रेस के अध्यक्ष
मतपेटियां 18 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेंगी और 19 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। एआईसीसी में भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 50 से अधिक लोग मतदान करेंगे। पूरी मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष और स्वतंत्र होगी, इसमें कोई शक नहीं: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष एम मिस्त्री
कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव| कल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक, सभी राज्यों के प्रतिनिधि अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अपने समर्थन वाले उम्मीदवार के लिए 'टिक' चिह्न के साथ मतदान करेंगे। सुचारु मतदान के लिए किए गए इंतजाम: मधुसूदन मिस्त्री, केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण कांग्रेस के अध्यक्ष
दिल्ली | केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कर्तव्य के दौरान अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों का समर्थन करने के लिए 'मारुति वीर जवान ट्रस्ट' द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया।
"केंद्र अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है": वैश्विक भूख सूचकांक पर सीपीआई (एम)
दिल्ली | सामान्य ट्रेनों के अलावा, 6 और विशेष परीक्षा ट्रेनें कल चलाई गईं, विशेष रूप से UPSSSC PET परीक्षा के लिए - 2 लखनऊ से वाराणसी और इसके विपरीत, 1 रायबरेली से और 1 प्रयागराज से ... इसी तरह, आज भी 6 ट्रेनें आवंटित: दीपक कुमार, सीपीआरओ उत्तर रेलवे
यूपी में इन 6 ट्रेनों के अलावा आज एक ट्रेन गोरखपुर से वाराणसी और दूसरी लखनऊ-कानपुर के बीच चलेगी. इन सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जा रही है. भोजन/पानी की व्यवस्था की जा रही है। जमाखोरी क्षेत्र भी स्थापित: दीपक कुमार, सीपीआरओ उत्तर रेलवे
घटना दिन हुई और पुलिस ने हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। वे जनसेना के विकास में बाधा डालना चाहते हैं और हमारे पहुंच कार्यक्रमों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए हंगामा किया। राज्य के राजनीतिक नेतृत्व को हर क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना चाहिए: जनसेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण
इंदौर, एमपी | टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर की आत्महत्या से मौत हमें तेजाजी नगर पीएस में सूचना मिली कि टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर ने कल देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बरामद सुसाइड नोट से पता चलता है कि वह तनाव में थी, पूर्व प्रेमी द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था। जांच जारी: एसीपी एम रहमान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दिल्ली के सेना अस्पताल में सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन हुआ: राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता
नेपाल के वयोवृद्ध इतिहासकार सत्यमोहन जोशी का 103 साल की उम्र में निधन, भारत ने जताया दुख
संगठन को मजबूत करना और भाजपा-आरएसएस की प्रतिशोधी नीतियों से लड़ना मेरा कर्तव्य है, वे धर्म के आधार पर देश को बांट रहे हैं; वे पिछड़ों, अनुसूचित जातियों, अल्पसंख्यकों को बांट रहे हैं। वे सब कुछ चुनाव के नजरिए से देखते हैं: कांग्रेस अध्यक्ष उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे
बेंगलुरु, कर्नाटक | हमें संसद से सड़क तक लड़ना है। यह मुश्किल है क्योंकि बेरोजगारी और मुद्रास्फीति है, जीडीपी विकास दर गिर रही है, रुपये का मूल्य गिर रहा है, पेट्रोल-डीजल और आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे
बेंगलुरु, कर्नाटक | कर्नाटक में 100% हमारी पार्टी सत्ता में वापस आएगी। हमारे नेता कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वे (भाजपा-आरएसएस) यहां स्वायत्त निकायों और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे
केरल | COVID के दौरान, जब लोगों को मामलों का प्रबंधन करना और पीपीई किट खरीदना मुश्किल हो रहा था, आरोप है कि इसे अत्यधिक कीमतों पर खरीदा गया था। स्वास्थ्य मंत्री ने कथित तौर पर कहा कि यह सीएम की मंजूरी के साथ किया गया था। उन्हें सफाई देनी चाहिए: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा के खिलाफ जांच पर विदेश राज्य मंत्री
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने डिब्रूगढ़ के मैजान क्षेत्र में कटाव प्रभावित तटबंध का दौरा किया; चल रहे मरम्मत कार्य की समीक्षा की हालत गंभीर है। हम जितना हो सके उतना प्रयास कर रहे हैं, और अधिक लगाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाए।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की आंखों के कैटरेक्ट की सफल सर्जरी की गई। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति की सर्जरी दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में की ग
सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकार खुदकुशी कर ली है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने इंदौर स्थित आवास में खुदकुशी की है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है।
कर्नाटक के हसन जिले में शनिवार रात करीब 11 बजे एक टेम्पो की पब्लिक ट्रांसपोर्ट और मिल्क टैंकर से टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 10 लोग घायल हैं। हादसा हसन जिले के अरासिकेरे तालुक में गांधी नगर के पास हुआ। टेम्पो में कुल 14 लोग सवार थे, इसमें 9 की मौत हुई है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के ट्वीट को री-ट्वीट कर लिखा है कि जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये ये आजादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं। साथ ही कहा, 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला, जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी। केजरीवाल ने आगे लिखा, करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके साथ है।
मेडिकल, इंजीनियरिंग में जो मातृभाषा के समर्थक हैं, उनके लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। अब हमें अपनी भाषा में शिक्षा मिलेगी। मप्र का चुनाव जब हो रहा था, घोषणा पत्र के भीतर यह जिक्र था। मोदी जी का नई शिक्षा नीति का सबसे पहले मप्र ने जमीं पर उतारा है। आज यह नई शुरुआत हो रही है। इसके लिए हिन्दी प्रकोष्ठ का गठन हुआ।
मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो रही है। कुछ दिनों बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में शुरू होगी। इसके लिए सिलेबस के अनुवाद का काम शुरू हो गया है। छह माह बाद, पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में करने का मौका मिलेगा।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश सभी मंत्रियों को धन्यवाद करता हूं। आप सभी ने प्रदेश के छात्रों की भावनाओं को समझा और उनकी शिक्षा के लिए मेहतन की। आज वह मेहनत इस मैदान पर नजर आ रही है।
आज यह नई शुरुआत हो रही है। इसके लिए हिन्दी प्रकोष्ठ का गठन हुआ। सर्वे के बाद बहुत मेहनत के बाद पुस्तकों को रिलीज किया गया। सोचने की प्रक्रिया अपने मातृभाषा में ही होती है
नेशनल मंडेला ने कहा था- यदि आप किसी व्यक्ति से उस भाषा में बात करते हो तो वह उसके दिमाग में जाता है।
अनुसंधान अपनी भाषा में हो तो भारत के युवा भी किसी से कम नहीं हैं। वो विश्व में भारत का डंका बजाकर आएंगे।
अब हमें अपनी भाषा में शिक्षा मिलेगी। मप्र का चुनाव जब हो रहा था, घोषणा पत्र के भीतर यह जिक्र था। मोदी जी का नई शिक्षा नीति का सबसे पहले मप्र ने जमीं पर उतारा है।
सबसे पहले मेडिकल की शिक्षा हिन्दी में शुरू करके मध्यप्रदेश ने मोदीजी की इच्छा पूरी की है। देशभर में 8 भाषाओं में पढ़ाई शुरू होगी। मेडिकल, इंजीनियरिंग में जो मातृभाषा के समर्थक हैं, उनके लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज का संबोधन। टूटी- फूटी भाषा में हमारे बच्चे भी अंग्रेजी बोलने लगे। उस इम्प्रेशन के चक्कर में मारे गए। तात्या टोपे नगर को भी टीटी नगर कर दिया। गांधी मेडिकल कॉलेज जीएमसी हो गया। विदेशी भाषा भी हमारा उद्धार नहीं कर पाई।
मेडिकल और इंजिनियर की पढाई हिंदी में होगी इसके लिए शिवराज सिंह ने यह प्लान तैयार किया। मैं उनकी मेहनत की सराहना करता हूं। अब स्टूडेंट को डरने की जरूरत नहीं है। शिवराज जी प्रदेश की जनता के साथ हैं
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- ये क्षण देश में शिक्षा क्षेत्र के पुनर्निर्माण का क्षण है।
भोपाल। सीएम शिवराज ने कहा कि दवाई के पर्चे में RX की श्री हरि लिखे।
गरीब परिवारों के बच्चे, जो हिंदी माध्यम में पढ़कर मेडिकल कॉलेज तो पहुंच जाते थे, लेकिन अंग्रेजी के मकड़जाल में फंस जाते हैं। कई ने तो मेडिकल की पढ़ाई छोड़ दी, या फिर आत्महत्या तक पहुंच गए। कई बच्चों ने पढ़ाई छोड़ी। कारण पूछा तो पता चला इसी वजह अंग्रेजी।
भोपाल। सीएम शिवराज ने कहा कि आने वाले समय में 6 इंजिनीयर कॉलेज में हिंदी में पढ़ाई होगी। इसी के साथ IIT और IIM की पढ़ाई भी हिंदी में कराई जाएगी।
भोपाल। सीएम शिवराज ने अंग्रेजी पर तंज करते हुए कहा कि अंग्रेज गए लेकिन अंग्रेजी छोड़ गए। साथ ही पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने हिंदुस्तान का मान बढ़ाने का काम किया। उन्होंने दूसरे देशों में जाकर हिंदी भाषा का प्रचार किया। वे जहां भी गए हिंदी में भी भाषण दिया। आने वाले समय में 6 इंजिनीयर कॉलेज में हिंदी में पढ़ाई होगी।
आज का दिन अंग्रेजी की गुलामी से मुक्त करने वाला है। मैंने एक बच्चे से पूछा- स्कूल क्यों छोड़ दिया, उसने रोते हुए कहा था- मामा अंग्रेजी समझ नहीं आती। हिन्दी में पढ़ाई ऐसे बच्चों के लिए काम आएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा आज का दिन एतिहासिक है। केंद्रीय मंत्री हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ करने आए। गांव के बच्चे हिन्दी के कारण हीन भावना से ग्रसित होते थे।
भोपाल। प्रदेश के भांजे-भांजी के लिए बड़ी स्वागत है। आज का दिन उन्हीं बच्चों की जिंदगी में नया सवेरा लाने वाला है। जिन्होनें अंग्रेजी होने के कारण पढ़ाई छोड़ी। प्रतिभाशाली होने के बाद भी अपने सपनों को पूरा नहीं करने वालों को अब कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। आगे सीएम ने कहा कि स्कूल में हिंदी में पढ़ाई कर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्र पहले सेमेसटयर में ही फेल हो जाते थे उनके लिए ये बहुत बड़ी सौगात है।
काउंसिलिंग के बाद आने वाले MBBS के नए बैच के छात्रों को हिन्दी में अनुवादित की गई किताबों से पढ़ाया जाएगा। 15 नवंबर से नए बैच की पढ़ाई हिन्दी में होगी। इस शुरुआत के बाद मप्र के ग्रामीण अंचलों में रहने वाले हिन्दी माध्यम से पढ़ाई करने वाले छात्र उत्साहित हैं।
लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई की अनुवादित किताबों का विमोचन किया। इस कार्यक्रम से 50 हजार मेडिकल फील्ड के स्टूडेंट्स जुड़े। कार्यक्रम में भोपाल के सरकारी, प्राइवेट मेडिकल, नर्सिंग, पैरामेडिकल कॉलेजों के छात्र शामिल हुए। दूसरे शहरों के मेडिकल स्टूडेंट्स वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुडे़े।
भोपाल। सीएम शिवराज ने मंच पर पहुंचते ही लगाएं भारत माता और हिंदी की जय। साथ ही अमित शाह का किया स्वागत। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग सहित मंच पर मौजूद सभी अतिथिगण का किया स्वागत।
आज भारतीय शिक्षा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है जब मध्य प्रदेश के भोपाल में मेडिकल की पढ़ाई को हिंदी में शुरू किया जा रहा है। - शाह
आज भारतीय शिक्षा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है जब मध्य प्रदेश के भोपाल में मेडिकल की पढ़ाई को हिंदी में शुरू किया जा रहा है।
भारतीय भाषाओं के सशक्तिकरण के @narendramodi जी के संकल्प की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जिससे बच्चे अपनी भाषा में पढ़ाई कर पाएँगे। https://t.co/rhL6wyYnOh
— Amit Shah (@AmitShah) October 16, 2022
भोपाल। राजधानी पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिंदी में एमबीबीएस की पुस्तकों का किया विमोचन।
भोपाल- केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे लाल परेड ग्राउंड। सीएम शिवराज ने शाह का किया स्वागत। इसी के साथ सीएम शिवराज और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अमित शाह कोक स्मृति चिंह किया भेंट।
ग्वालियर। गृहमंत्री अमित शाह के दौरे में दिखी गुटबाजी। ऊर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर के विज्ञापन से CM शिवराज सिंह चौहान का फोटो गायब। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ओर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भी फोटो गायब।
भोपाल। CM शिवराज पहुंचे स्टेट हैंगर। अमित शाह की करेंगे अगवानी।
हरियाणा के सूरजकुंड में 27-28 अक्टूबर को आयोजित हो रही गृहमंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों के सभी गृह मंत्रियों को आमंत्रित किया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के पास राज्य के गृह मंत्रालय का प्रभार भी है, इसलिए उन्हें भी निमंत्रण भेजा गया है
भारत के सामान मानव के जीवन को आसान बनाने के लिए जो अभियान चल रहा है, डिजिटल बैंकिंग इकाइयां उस दिशा में एक और बड़ा कदम है। ये एक ऐसी विशेष बैंकिंग व्यवस्था है जो कम से कम इंफ्रास्ट्रक्चर में अधिक से अधिक सेवा देने का काम करेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भोपाल। स्टेट हैंगर पर अमित शाह के भव्य स्वागत की तैयारी। बड़ी संख्या में BJP कार्यकर्ता पहुंचे स्टेट हैंगर। पूरे स्टेट हैंगर पर लगाए गए BJP के झंडे। स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे अमित शाह। स्टेट हैंगर पर CM शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे अगवानी। निर्धारित कार्यक्रम के 15 मिनट पहले आएंगे अमित शाह।
छिंदवाड़ा। PCC चीफ कमलनाथ आज भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल। साथ में छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ भी रहेंगे मौजूद। दोपहर 12:00 बजे छिंदवाड़ा से होंगे बेल्लारी। कर्नाटक के लिए रवाना। बेल्लारी जिले के मोका गांव में होंगे शामिल।
भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आगमन। नेताओं का स्टेट हैंगर पहुंचने का सिलसिला हुआ शुरू। स्वागत के लिए पहुंच रहे BJP नेता। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी पहुंचे स्टेट हैंगर।
भोपाल। अमित शाह के दौरे को लेकर सियासत। कांग्रेस के आरोपों पर किया HM डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार। कहा- हमारा केंद्रीय नेतृत्व यहां आ रहा है। बीजेपी कभी चुनावों को लेकर राजनीति नहीं करती। सिर्फ आलोचना करना कांग्रेस की आदत।
भोपाल। हिंदी में मेडिकल एजुकेशन को लेकर सियासत। कांग्रेस ने हिंदी पाठ्यक्रम में मेडिकल की पढ़ाई को लेकर खड़े किए सवाल। मामले पर HM नरोत्तम मिश्रा का पलटवार। जब-जब गौरव का विषय आएगा कांग्रेस सवाल उठाएगी राम जन्मभूमि से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाया था सवाल। सफल वैक्सीनेशन पर भी कांग्रेस ने खड़े किए थे सवाल। महान भारत कांग्रेस को दिखाई देता है बदनाम भारत। कांग्रेस से किसी भी प्रकार की आशावादी राजनीति की आशा नहीं की जा सकती।
Amit shah MP visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा
सुबह 11 बजे राजधानी के स्टेट हैंगर पहुंचेगे गृहमंत्री शाह
दोपहर 12:00 बजे लाल परेड मैदान पहुंचेंगे गृह मंत्री
1 बजे से 1.50 तक लंच के लिए आरक्षित रहेगा समय
1.50 पर लाल परेड से स्टेट हैंगर के लिए होंगे रवाना
स्टेट हैंगर से 2 बजे ग्वालियर के लिये होंगे रवाना
2:50 बजे BSF प्लेन से ग्वालियर एयरपोर्ट आगमन
3:00 बजे से एयरपोर्ट पर भूमिपूजन
3:35 बजे मेला ग्राउंड में सभा स्थल पर
5:30 बजे जयविलास पैलेस पहुंचेगे
7:05 बजे एयरपोर्ट से बीएसएफ प्लेन में नई दिल्ली रवाना
आज राजधानी भोपाल में मेडिकल की हिंदी किताबों का विमोचन होना है। जिसके लिए हजारों की संख्या में लाल परेड ग्राउंड में स्टूडेंट्स पहुंचे। मालूम हो कि दोपहर 12:00 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह किताबों का विमोचन करेंगे। गौरतलब है कि एनोटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री की किताबों का हिंदी रूपांतरण किया गया है।आज मध्य प्रदेश नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रही है। पूरे देश में मध्य प्रदेश पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहां हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू शुरू होने जा रही है।
Amit shah MP visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा में 2500 अधिकारी-पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। 8 IPS समेत 1300 जवानों का अतिरिक्त बल दूसरे शहरों से आया है। तो वहीं प्रोटोकॉल के तहत शहर के होटल, धर्मशाला और लॉज में ठहरे लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। गृहमंत्री अमित शाह 2 बजे तक राजधानी भोपाल में रहेंगे। इसके बाद वे ग्वालियर पहुचेंगे। शाह यहां एयर्पोर्ट का भूमिपूजन करेंगे। इसी के साथ शाम को जयविलास पैलेस भी जाएंगे। जिसकी सुरक्षा के मद्देनजर ग्वालियर में भी भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर भर में चाक-चौबंद किया गया है।
भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे है। जहां राजधआनी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे राजधानी के स्टेट हैंगर पहुंचेगे। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्रीमंडल के सदस्य समेत बीजेपी के कई नेता शाह की अगवानी करेंगे। जिसके बाद दोपहर 12:00 बजे गृह मंत्री लाल परेड मैदान पहुंचेंगे। वे यहां मेडिकल की हिंदी किताबों का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम के बाद 1 बजे से 1.50 तक लंच के लिए समय आरक्षित रहेगा। 1.50 पर लाल परेड से स्टेट हैंगर के रवाना लिए होंगे और स्टेट हैंगर से 2 बजे ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।
ग्वालियर-
OBC के दो नेता नंजरबंद
क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया नंजरबंद
गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान प्रदर्शन की कर रहे थे तैयारी
राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह कुशवाह
राष्ट्रीय सचिव विश्वजीत रतोनिया को किया नजरबंद
जम्मू-कश्मीर: कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट को अंतिम सम्मान देने के लिए लोग उनके आवास के बाहर पहुंचे। कल शोपियां में आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी।
भानुप्रतापपुर—
कांकेर एसपी शलभ सिन्हा पहुंचे नथिया नवागांव
उत्तर प्रदेश: UPSSSC PET परीक्षा के दूसरे दिन अभ्यार्थी परीक्षा केंद्र पहुंचे। तस्वीरें वाराणसी के एक परीक्षा केंद्र से हैं।
आज का दिन देश और प्रदेश के लिए बहुत बड़ा दिन है। आज पहली बार हम मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू करेंगे। हिंदी में पढ़ाई हो ये लगातार चर्चा का विषय था। इससे देश के हिंदी भाषी युवाओं के जीवन में परिवर्तन आएगा: मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग
मनेंद्रगढ़ । मंत्री टी एस सिंहदेव के दौरे का दूसरा दिन
छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
ग्वालियर । केंद्रीय गृहमंत्री शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
2:50 बजे BSF प्लेन से ग्वालियर एयरपोर्ट आगमन
3:00 बजे से एयरपोर्ट पर भूमिपूजन
3:35 बजे मेला ग्राउंड में सभा स्थल पर
5:30 बजे जयविलास पैलेस पहुंचेगे
7:05 बजे एयरपोर्ट से बीएसएफ प्लेन में नई दिल्ली रवाना
भोपाल । अगले 2 दिन नहीं मिलेगा राजधानी भोपाल पानी
शहर की करीब चार लाख आबादी को नहीं मिलेगा पानी
शहर के लांबाखेड़ा और छोला क्षेत्र की आबादी होगी प्रभावित
कई कॉलोनियों में नहीं आएगा 2 दिन पानी
रुपया कमजोर नहीं हो रहा, हमें इसे ऐसे देखना चाहिए कि डॉलर मज़बूत हो रहा है। लेकिन दूसरी मार्केट करेंसी देखें तो रुपया डॉलर की तुलना में काफी अच्छा कर रहा है: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाशिंगटन डीसी
रुपया कमजोर नहीं हो रहा, हमें इसे ऐसे देखना चाहिए कि डॉलर मज़बूत हो रहा है। लेकिन दूसरी मार्केट करेंसी देखें तो रुपया डॉलर की तुलना में काफी अच्छा कर रहा है: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाशिंगटन डीसी pic.twitter.com/WGr7VV2yNO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2022
भोपाल । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
2500 अधिकारी-पुलिस कर्मचारी रहेंगे तैनात
8 IPS समेत 1300 जवानों का अतिरिक्त बल आएगा दूसरे शहरों से
प्रोटोकॉल के तहत शहर के होटल धर्मशाला
लॉज में ठहरे लोगों की जुटाई जा रही जानकारी
रायपुर । आज से दो दिन के बिलासपुर प्रवास पर रहेंगी राज्यपाल अनुसुइया उइके
अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में होंगी शामिल
साथ ही निजी मीडिया संस्थान द्वारा ‘उच्च शिक्षा: समस्या समाधान’
विषय पर आयोजित परिचर्चा में भी होंगी शामिल
रायपुर । त्यौहारी सीजन में ग्राहकों की वाहन पार्किंग के लिए वैकल्पिक व्यवस्था
जाम से बचने के लिए लोगों को लाउडस्पीकर से दी जाएगी सूचना
दिवाली के मध्य नगर शहर के प्रमुख बाजार को 4 जोन में बांटा गया
बाजारों में पुलिस करेगी नो पार्किंग पर सख्ती
रायपुर । बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाओं की वजह से छत्तीसगढ़ में हो रही बारिश
आज भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
रायपुर में भी रहेंगे आंशिक बादल
मानसून की विदाई के संकेतों के बीच बरस रहे बादल
अगले दो-तीन दिनों में प्रदेश के कुछ और भाग से मानसून की विदाई संभावित
भोपाल । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा
सुबह 11 बजे राजधानी के स्टेट हैंगर पहुँचेगे गृह मंत्री
सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
मंत्रीमंडल के सदस्य समेत बीजेपी के कई नेता करेंगे अगवानी
दोपहर 12:00 बजे लाल परेड मैदान पहुंचेंगे गृह मंत्री
मेडिकल की हिंदी किताबों का करेंगे विमोचन
1 बजे से 1.50 तक लंच के लिए आरक्षित रहेगा समय
1.50 पर लाल परेड से स्टेट हैंगर के लिए होंगे रवाना
स्टेट हैंगर से 2 बजे ग्वालियर के लिये होंगे रवाना
हमें सूचना मिली थी कि डेंगू का एक मामला सौंख नगर पंचायत में पाया गया था जिसकी रिपोर्ट एलिजा पॉजिटिव थी। हमने वहां टीम भेजकर साफ सफाई कराई। नीमगांव में भी डेंगू का एक मामला सामने आया था, वहां भी डीपीआरओ से सफाई कराई गई है और कैंप लगाया गया: अजय कुमार वर्मा, सीएमओ, मथुरा
हमें सूचना मिली थी कि डेंगू का एक मामला सौंख नगर पंचायत में पाया गया था जिसकी रिपोर्ट एलिजा पॉजिटिव थी। हमने वहां टीम भेजकर साफ सफाई कराई। नीमगांव में भी डेंगू का एक मामला सामने आया था, वहां भी डीपीआरओ से सफाई कराई गई है और कैंप लगाया गया: अजय कुमार वर्मा, सीएमओ, मथुरा (15.10) pic.twitter.com/CWqOqkVCB5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2022
दक्षिण-पश्चिमी कोलंबिया में पैन-अमेरिकन हाईवे पर शनिवार को एक बस के पलट जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिमी शहरों पास्टो और पोपायन में हुई। डेली सबा की रिपोर्ट के अनुसार, यह कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिमी कोने में बंदरगाह शहर टुमाको और उत्तर पूर्व में कैली, 320 किलोमीटर (200 मील) के बीच यात्रा कर रहा था।
यूएसए | व्यापार घाटा बढ़ रहा है और पूरे मंडल में बढ़ रहा है। लेकिन हम इस पर नजर रख रहे हैं कि क्या किसी एक देश के खिलाफ कोई अनुपातहीन वृद्धि होती है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
USA | Trade deficit is growing & is growing across the board. But we're keeping a watch if there is any disproportionate increase against any one country: FM Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/YspJZHou1P
— ANI (@ANI) October 16, 2022
गजरौला में चौपला ओवरब्रिज पर हैदरगढ़ डिपो की बस आ रही थी। बस ज्यादा स्पीड में थी जिसने एक ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारी। घटना में 10 लोग घायल हुए थे जिनमें से एक महिला की मृत्यु हो गई: बाल कृष्ण त्रिपाठी, ज़िलाधिकारी, अमरोहा
गजरौला में चौपला ओवरब्रिज पर हैदरगढ़ डिपो की बस आ रही थी। बस ज्यादा स्पीड में थी जिसने एक ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारी। घटना में 10 लोग घायल हुए थे जिनमें से एक महिला की मृत्यु हो गई: बाल कृष्ण त्रिपाठी, ज़िलाधिकारी, अमरोहा (15.10) pic.twitter.com/UdayIftKrR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2022