16 Indian pharmaceutical companies banned : नई दिल्ली। नेपाल ने भारत की दवा कंपनियों को लेकर कड़ा कदम उठाया है। नेपाल के ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने 16 भारतीय दवा कंपनियों की एक लिस्ट पब्लिश की है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के गुड मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस को फॉलो करने में विफल रही है। नेपाल के एलोपैथिक और आयुर्वेद दवा मार्केट के रेगुलेटर इस डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए इन भारतीय कंपनियों को नेपाल में दवा इम्पोर्ट करने की मंजूरी नहीं मिलेगी। काठमांडू पोस्ट डेली के अनुसार, एलोपैथिक और आयुर्वेद दोनों दवाओं के बाजारों के राष्ट्रीय नियामक निकाय,विभाग द्वारा सूची के प्रकाशन का मतलब है कि उन कंपनियों द्वारा निर्मित दवाओं को नेपाल में आयात नहीं किया जा सकता है।
read more : 20 हजार से ज्यादा पेट्रोल पंप पर मिलेगा Free Petrol!… ग्राहकों को करना होगा बस ये काम
16 Indian pharmaceutical companies banned : आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अफ्रीकी देश घाना में खांसी के सिरप का इस्तेमाल करने से कई बच्चों की मौत हो गई थी। आरोप सिरप बनाने वाली भारत कंपनियों पर मानक के तहत काम नहीं करने का लगा था, जिसके बाद WHO ने सख्ती बरतते हुए इससे जुड़ी दवाइयों को चेतावनी दी थी। WHO के अलर्ट जारी करने के बाद नेपाल ने भी 16 भारतीय कंपनियों से दवाई लेने से इनकार कर दिया है।
16 Indian pharmaceutical companies banned : एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की ओर से बताया गया कि भारत की कुछ दवा कंपनियां नेपाल को अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए आवेदन किया था। इसके बाद अप्रैल और जुलाई में विभाग ने दवा निरीक्षकों की एक टीम को दवा कंपनियों में जांच के लिए भेजा था। इस दौरान पता चला कि कुछ कंपनियों के प्रोडक्ट अच्छी मैन्युफैक्चरिंग तरीके का पालन नहीं करती हैं। इसके कारण से इसे बैन कर दिया गया।
जिन दवा कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें मरकरी लेबोरेटरीज लिमिटेड के अलावा रेडियंट पैरेन्टेरल्स लिमिटेड, एलायंस बायोटेक, कैपटैब बायोटेक, एग्लोमेड लिमिटेड, जी लेबोरेटरीज लिमिटेड, डैफोडिल्स फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, जीएलएस फार्मा लिमिटेड, यूनिजूल्स लाइफ साइंस लिमिटेड, कॉन्सेप्ट फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट, आनंद लाइफ साइंसेज लिमिटेड, आईपीसीए लेबोरेटरीज लिमिटेड, कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड, डायल फार्मास्युटिकल्स, एग्लोमेड लिमिटेड, मैकुर लेबोरेटरीज लिमिटेड शामिल है।