राम मंदिर निर्माण के लिए दान में मिले 15 हजार चेक हुए बाउंस, जाने क्या है वजह

15 thousand check bounce received for ram mandir : यूपी के अयोध्या में चल रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए श्रद्धालु लगातार दान दे रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - June 20, 2022 / 09:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

अयोध्या : 15 thousand check bounce received for ram mandir : यूपी के अयोध्या में चल रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए श्रद्धालु लगातार दान दे रहे हैं। लेकिन कई श्रद्धालु ऐसे हैं जिन्होंने दान तो दिया पर उनके चेक बाउंस हो गए। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का दावा है कि अब तक लगभग 5400 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। इसमें से निधि समर्पण अभियान के तहत सिर्फ तीन महीने में 3500 करोड़ रुपये ट्रस्‍ट को मिले हैं। हालांकि इस अभियान के दौरान मिले 15000 चेक बाउंस भी हुए हैं, जिसकी रकम लगभग 22 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़े : मानसून ने दी दस्तक, यहां हुई झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से झुलसते लोगों को मिली राहत… 

ट्रस्ट ने चलाया था निधि समर्पण अभियान

15 thousand check bounce received for ram mandir : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा कि एक साल पहले ट्रस्ट ने निधि समर्पण अभियान चला था, जिसकी अवधि जनवरी से लेकर मार्च तक थी। इस दौरान लोग मंदिर निर्माण के लिए स्वेच्छा से धनराशि देते थे। उन्‍होंने कहा कि अभी तक मंदिर निर्माण में लगभग 5400 करोड़ रुपये ट्रस्ट को मिल चुके हैं, जिसमें लगभग 3500 करोड़ रुपये अकेले निधि समर्पण अभियान के दौरान आए हैं। प्रकाश गुप्ता ने बताया कि निधि समर्पण अभियान देशभर में तीन महीने चला था।

यह भी पढ़े : प्रदेश के इस जिले में शुरू हुई पेट्रोल की किल्लत, लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना 

तकनीकी खामियों की वजह से क्लीयर नहीं हुए 15000 चेक

15 thousand check bounce received for ram mandir : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता के मुताबिक, निधि समर्पण अभियान में लगभग 15000 चेक ऐसे हैं जो तकनीकी खामियों की वजह से क्लीयर नहीं हुए। इसकी कुल रकम करीब 22 करोड़ रुपये है। प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बैंक में टेक्निकल कमियों की वजह से चेक बाउंस हुए हैं। हालांकि जिन लोगों के चेक बाउंस हुए हैं, वह ट्रस्ट के लोगों से संपर्क कर पुनः स्वेच्छा से धनराशि दे रहे हैं।

यह भी पढ़े : अग्निपथ के खिलाफ 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा संयुक्त किसान मोर्चा, किसान नेता राकेश टिकैत ने कही ये बात… 

कूपन से मिले करीब 2253.97 करोड़

15 thousand check bounce received for ram mandir : इसके साथ गुप्ता ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से पिछले वर्ष जनवरी से लेकर मार्च तक देशव्यापी निधि समर्पण अभियान चलाया गया था। हालांकि उससे पहले भी लोग मंदिर निर्माण के लिए पैसे देते थे, लेकिन निधि समर्पण अभियान के साथ इसमें तेजी देखने को मिली। अब तक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट लगभग 5400 करोड़ों रुपये मिल चुके हैं। इसके अलावा दान करने वालों का सिलसिला अभी जारी है। वहीं, ट्रस्ट की ओर से निधि समर्पण के लिए दस, सौ व एक हजार के कूपन छपवाए गये थे। इससे राशि करीब 2253.97 करोड़ मिले हैं।

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें