देश में 1 दिन में 15 हजार 653 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, देखें प्रमुख राज्यों की स्थिति

देश में 1 दिन में 15 हजार 653 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, देखें प्रमुख राज्यों की स्थिति

  •  
  • Publish Date - June 24, 2020 / 04:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नई दिल्ली । देशभर में 1 दिन में 15 हजार 653 नए मरीज सामने आए हैं। देश में कोरोना ने 4 लाख 56 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। देश में अब तक 2 लाख 58 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 14 हजार 483 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। देश की रिकवरी रेट सुधार के साथ 53 प्रतिशत पहुंच गया है ।

महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़ा 1 लाख 39 हजार को पार कर गया है, अब तक 6 हजार 531 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 62 हजार पार हो गई है। एक दिन में 3 हजार 214 मामले आए हैं। प्रदेश में मुंबई, ठाणे और पुणे शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है ।

ये भी पढ़ें- CWC की बैठक में कांग्रेस का बड़ा आरोप, ‘चीन ने हमारे हिस्से में ढां…

देश में गुजरात कोरोना के मामले में चौथे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 28 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले है। प्रदेश में अब तक 1 हजार 711 की मौत हो चुकी है । वहीं 20 हजार लोग कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं. वहीं 1 दिन में 549 नए मरीज मिले है ।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े 66 हजार के पार हो गई है। अब तक 23 सौ लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना से 39 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। बता दें कि एक दिन में लगभग 2 हजार 700 लोग रिकवर हुए है ।

तमिलनाडु में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 64 हजार को पार गया है.. कोरोना से अबतक 833 की मौत हो चुकी है…बता दें कि प्रदेश में एक दिन में लगभग 2 हजार 516 नए मरीज मिले हैं. वहीं 24 घंटे में 1 हजार 227 मरीज ठीक हो चुके है ।

ये भी पढ़ें- चीनी सेना पीछे हटने को तैयार, लेफ्टिनेंट कमांडर स्तर की बातचीत में …

मध्यप्रदेश में कोरोना के कुल पॉजिटिव केस 12 हजार 313 पहुंच गए हैं। MP में 526 मरीजों की मौत हो गई हैं। अब तक प्रदेश में 9 हजार 352 मरीज ठीक हुए। मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीज की संख्या 2 हजार 379 है । मध्यप्रदेश में सर्वाधिक प्रभावित इंदौर शहर में 4 हजार 427 पॉजिटिव अबतक मिले हैं। शहर में 3 हजार 278 मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 203 पर पहुंच गई है । संक्रमण से मरने वाले मरीजों के आंकड़ा चौंकाने लगा है ।

ये भी पढ़ें- बीते 24 घंटे में 14,933 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 312 की थमीं सांसें,…

छत्तीसगढ में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार 385 पहुंच गया है.. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 846 हो गई है। वहीं अब तक 1 हजार 527 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। प्रदेश में अबतक 12 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात ये है कि छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हो रहा है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 83 नए मरीज सामने आए है। दुर्ग में एक डॉक्टर और 2 नर्स कोरोना संक्रमित मिले है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 8 सौ 46 हो गई है .प्रदेश में 1 दिन में 40 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है ।