Rajasthan HCL Mine Accident
जयपुर : Rajasthan HCL Mine Accident: राजस्थान के झुंझुनूं में HCL खदान में फंसे 14 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। सभी को जांच के लिए जयपुर अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि, मंगलवार रात को राजस्थान के झुंझुनूं जिले के खेतड़ी इलाके में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान खदान में लिफ्ट टूटने के कारण 14 अधिकारी 1800 फीट गहरी खदान में फंस गए। हादसे के बाद आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू किया गया था और कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद HCL की खदान में फंसे सभी 14 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया।
#WATCH झुंझुनू, राजस्थान: कोलिहान खदान में लिफ्ट गिरने से 14 लोगों के फंसे होने की आशंका है, बचाव अभियान जारी है।
वीडियो आज सुबह की है। pic.twitter.com/gIuVYnRsbd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2024
Rajasthan HCL Mine Accident: जानकारी के मुताबिक, कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक सतर्कता टीम साइट के निरीक्षण के लिए नीचे गई थी। निरीक्षण करने के बाद जब वे वापस आ रहे थे, तो लिफ्ट की रस्सी टूट गई, जिससे वे 1800 फीट गहरी खदान में फंस गए।
Rajasthan HCL Mine Accident: इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी संज्ञान लिया था। उन्होंने सोशल साइट एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा था- झुंझुनू के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की जानकारी मिली। संबंधित अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने एवं बचाव अभियान और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मैं प्रभु से इस हादसे में घायल सभी नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं।