तेलंगाना में आईपीएल सट्टेबाजी का भंडाफोड, 15 गिरफ्तार किये गये | 15 arrested for IPL betting in Telangana

तेलंगाना में आईपीएल सट्टेबाजी का भंडाफोड, 15 गिरफ्तार किये गये

तेलंगाना में आईपीएल सट्टेबाजी का भंडाफोड, 15 गिरफ्तार किये गये

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: October 20, 2020 1:10 pm IST

करीमनगर (तेलंगाना), 20 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना में 15 लोगों की गिरफ्तारी और 1.4 लाख रूपये की जब्ती के साथ आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।

रामागुंदम के अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक एन अशोक कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मानचेरियल जिले के नासपुर गांव में एक निजी डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा मारा।

उन्होंने जाबरी इकबाल के क्लीनिक पर छापा डाले जाने के बारे में कहा,‘‘ हमने उनसे 1,40,800 रूपये नकद और 16 मोबाइल जब्त किये।’’

कुमार ने बताया कि उस वक्त वे लोग चेन्नई और राजस्थान के बीच चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग क्रिक्रेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे। उनके अनुसार 16 आरोपियों में से एक फरार बताया जा रहा है और उसे गिरफ्तार करने का प्रयास चल रहा है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हाल ही में पडोसी राज्य आंध्रप्रदेश में एक आईपीएल सट्टेबाजी का भंडाफोड़ किया गया था और 18 लोग गिरफ्तार किये गये थे।

भाषा

राजकुमार उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)