‘लौह पुरुष’ की 144वीं जयंती, पीएम मोदी ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर करेंगे सरदार को नमन, देश में कई जगह रन फॉर यूनिटी का आयोजन

'लौह पुरुष' की 144वीं जयंती, पीएम मोदी 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' जाकर करेंगे सरदार को नमन, देश में कई जगह रन फॉर यूनिटी का आयोजन

  •  
  • Publish Date - October 31, 2019 / 01:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नई दिल्ली। आज ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती है। इस मौके पर बीजेपी और कांग्रेस की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। पटेल जयंती के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडिया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 50-50 पर नहीं बनी बात,आज बीजेपी ने बुलाई विधायक दल क…

प्रधानमंत्री ‘एकता दिवस परेड’ में भाग लेंगे, टेक्नालॉजी डेमॉन्सट्रेशन साइट का दौरा करेंगे और केवडिया में सिविल सर्विस प्रोबेशनर्स के साथ बातचीत करेंगे।

ये भी पढ़ें- जस्टिस शरद अरविंद बोबडे होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 18 नवंबर…

बता दें कि साल 2014 से हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हर वर्ग के लोग ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेते हैं। अक्टूबर महीने के अपने ‘मन की बात’ रेडियो संबोधन में पीएम मोदी ने कहा था कि रन फॉर यूनिटी एकता का प्रतीक है जो यह दिखाता है कि देश एक दिशा में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के लक्ष्य के साथ सामूहिक रूप से आगे बढ़ रहा है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Muj7d5oljLU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>