देश में कोरोना के 14,348 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,16,334 हुई

14,348 new covid-19 cases in the country, number of patients under treatment increases to 1,16,334 देश में कोविड-19 के 14,348 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,16,334 हुई

  •  
  • Publish Date - October 29, 2021 / 10:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) भारत में एक दिन में 14,348 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कारण महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 3,42,46,157 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,61,334 पर पहुंच गयी है।

पढ़ें- एंबुलेंस को साइड नहीं दिया तो लगेगा 5 हजार का फाइन, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर 500 और तेज रफ्तार गाड़ी चलाने पर 1000 का जुर्माना तय 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 805 मरीजों के और जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,57,191 हो गयी है। कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार 35वें दिन 30,000 से कम और लगातार 124वें दिन 50,000 से कम हैं।

पढ़ें- स्कूल में फूहड़ता, कम कपड़ों में छात्राओं ने टीचर्स और प्रिंसिपल के साथ किया अश्लील डांस.. तस्वीरें वायरल 

आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.19 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 345 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है।

पढ़ें- फेसबुक ने बदला अपना नाम, अब ‘मेटा’ के नाम से जाना जाएगा, क्यों बदला गया नाम, क्या पड़ेगा असर.. जानिए

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

पढ़ें- फेसबुक ने बदला अपना नाम, अब ‘मेटा’ के नाम से जाना जाएगा, क्यों बदला गया नाम, क्या पड़ेगा असर.. जानिए

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।