गोवा में कोविड-19 के 130 मरीज जीएमसीएच के सुपर स्पेशलिटी खंड में स्थानांतरित

गोवा में कोविड-19 के 130 मरीज जीएमसीएच के सुपर स्पेशलिटी खंड में स्थानांतरित

  •  
  • Publish Date - May 9, 2021 / 03:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

पणजी, नौ मई (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 130 मरीजों को गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) के सुपर स्पेशलिटी खंड में भेज दिया गया है।

इस खंड की शुरुआत पिछले सप्ताह की गयी थी।

सावंत और स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने अस्पताल के नए खंड का निरीक्षण किया। इस खंड में ऑक्सीजन युक्त 150 बेड जबकि सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में 150 बेड हैं।

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि 130 मरीजों को रविवार को सुपर स्पेशलिटी खंड में स्थानांतरित कर दिया गया जबकि 25 और मरीज सोमवार को आईसीयू में भेज दिए जाएंगे।

भाषा आशीष नरेश

नरेश