Parliament Winter Session Highlights: लोकसभा से 13 सांसद निलंबित, बाकी शीतकालीन सत्र में नहीं हो पाएंगे शामिल, राज्यसभा से भी एक सांसद सस्पेंड

Parliament Winter Session Highlights: आज लोकसभा से कुल 13 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। वहीं गलती से निलंबित किए जाने के बाद एस.आर. पार्थिबन का निलंबन रद्द कर दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - December 14, 2023 / 07:47 PM IST,
    Updated On - December 14, 2023 / 07:49 PM IST

Parliament Winter Session Highlights: एक दिन पहले लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन पर हंगामे के बाद गुरुवार को विपक्षी दलों के कुल 13 लोकसभा सांसदों और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को संसद के शेष शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। जहां ओ’ब्रायन को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के साथ विवाद के बाद निलंबित कर दिया गया, वहीं 13 विपक्षी सांसदों को सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए अध्यक्ष द्वारा नामित किए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया था।

13 MP suspended from Lok Sabha: निलंबित लोकसभा सांसदों में त्रिशूर सांसद टीएन प्रतापन (कांग्रेस), एर्नाकुलम सांसद हिबी ईडन (कांग्रेस), करूर सांसद एस जोथिमनी (कांग्रेस), अलाथुर सांसद राम्या हरिदास (कांग्रेस) और इडुक्की सांसद डीन कुरियाकोस (कांग्रेस), कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके) और मनिकम टैगोर (कांग्रेस)व अन्य नाम शामिल हैं।

read more: School Timings Changed: स्कूल के समय में किया गया बदलाव, शीतलहर और ठंड के कारण कलेक्टर ने दिए ​आदेश

राज्यसभा में आज पहले उस समय सदन गर्म हुआ, जब लोकसभा उल्लंघन पर चर्चा की विपक्ष की मांग के बीच सभापति धनखड़ और ओ’ब्रायन के बीच तीखी बहस हुई। एक बिंदु पर, जैसे ही सभापति ने अनियंत्रित सांसदों के कृत्य की निंदा की, ओ’ब्रायन सदन के वेल के पास पहुंचे और अपनी भुजाएं हवा में लहरा दीं।

सभापति ने तुरंत नाराजगी जताई और ओ’ब्रायन के आचरण को “सभापति की अवज्ञा” करार दिया और उन्हें सदन छोड़ने के लिए कहा। बाद में राज्यसभा ने सत्र के शेष भाग के लिए ओ’ब्रायन को उच्च सदन से निलंबित करने का प्रस्ताव लाया। इसी तरह का दृश्य लोकसभा में भी देखने को मिला। जब सदन दोपहर दो बजे दोबारा शुरू हुइ्र और निचले सदन में इस आशय का एक प्रस्ताव पारित होने के बाद पांच विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया। राज्यसभा को भी दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया क्योंकि सभापति के निर्देश के बावजूद ओ’ब्रायन सदन में मौजूद रहे। विपक्षी सांसदों ने लोकसभा सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा के लिए कामकाज निलंबित करने की मांग करते हुए 28 नोटिस दिए हैं।

read more: Civil Judge Asked for Euthanasia: ‘यौन उत्‍पीड़न के साथ जीना सीखें देश की महिलाएं’ जानें महिला सिविल जज ने क्यों लिखी ऐसी बात