होशियारपुर, 15 सितंबर (भाषा) पंजाब के होशियारपुर में जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर आइमा मांगत गांव के निकट एक बस सड़क किनारे बने भोजनालय के सामने खड़े ट्रक से टकरा गई जिसकी वजह से 13 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार को हुई। हादसे के समय बस पठानकोट से जालंधर जा रही थी।
पुलिस के मुताबिक घायलों को मुकेरियां के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से बस चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत