देश में कोरोना के 1,260 नए मामले, 83 की गई जान.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 13,445 हुई

भारत में कोविड-19 के 1,260 नये मामले, 83 मौतें

  •  
  • Publish Date - April 2, 2022 / 09:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

Covid cases and death Rate in India : नई दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,260 नये मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,27,035 हो गयी, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 13,445 रह गयी है।

पढ़ें- टेंशन! कोरोना का नया XE वैरिएंट ओमिक्रॉन BA.2 से 10 गुना ज्यादा संक्रामक, WHO का दावा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 83 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,264 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसदी है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़: राज्य में पड़ेगी भीषण गर्मी, मुंगेली में पारा 43 डिग्री के पार, रायपुर में आज 42 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान 

आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 227 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.24 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत दर्ज की गयी।

पढ़ें- शनि का गोचर इन 4 राशि वालों का बदलेगा भाग्य.. नौकरी, धन और मान-सम्मान में होगी वृद्धि, खत्म हो जाएंगे हर दुख 

इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,24,92,326 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गयी। अभी तक देशव्यापी कोविड-19 रोधी अभियान के तहत 184.52 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।

पढ़ें- ओमिक्रॉन से मुकाबले के लिए कोरोना टीके की बूस्टर खुराक की जरूरत, 6 महीने के बाद कम होने लगता है डबल डोज का असर: अध्ययन 

उल्लेखनीय है कि देश में 19 दिसंबर 2020 को कोविड-19 के मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।