नयी दिल्ली: 125 passengers Who Come From Italy इटली के मिलान शहर से अमृतसर पहुंचे एक चार्टर विमान में 125 यात्रियों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। सरकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
125 passengers Who Come From Italy उन्होंने बताया कि बुधवार अपराह्न डेढ़ बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर आई उड़ान संख्या वाई यू-661 में कुल 179 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इटली को “जोखिम वाले” देशों की सूची में रखा गया है इसलिए इस उड़ान के 160 यात्रियों की जांच की गई जिसमें से 125 में संक्रमण की पुष्टि हुई।
अधिकारियों ने कहा कि 179 यात्रियों में से 19 बच्चे या नवजात थे इसलिए उनकी आरटी-पीसीआर जांच नहीं की गई। मिलान और अमृतसर के बीच चार्टर उड़ान, पुर्तगाली कंपनी यूरो-एटलांटिक एयरवेज द्वारा संचालित की जाती है।
Read More: रायपुर के एम्स में 3 सीनियर और 33 इंटर्न डॉक्टर्स कोरोना संक्रमित, प्रबंधन में मचा हड़कंप
Punjab | 125 passengers of an international chartered flight from Italy have tested positive for Covid-19 on arrival at Amritsar airport pic.twitter.com/YGBpArLC0T
— ANI (@ANI) January 6, 2022