दिल्ली में कोविड-19 के 12,481 नए मामले, 347 और लोगों की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 12,481 नए मामले, 347 और लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 11, 2021 / 11:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 12,481 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,48,699 हो गई। वहीं, 347 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 20,010 हो गई।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर अब 17.76 प्रतिशत है।

बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 70,000 से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इस दौरान 1.40 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका भी लगाया गया। वहीं, अस्पतालों में 22,953 बेड (बिस्तर) में से 3,890 बेड खाली हैं।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा